Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर नहीं लगेगी रोक: सूत्र

Asia Cup 2024: हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल के मेगा इवेंट के शेडयूल जारी करने के बाद से ही एक बड़ा वर्ग भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर खफा है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Asian Cup 2025: शेड्यूल के अनुसार भारत-पाकिस्तान 14 सितंबर को एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे

हाल ही में एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) द्वारा पाकिस्तान और भारत की भागीदारी वाले एशिया कप (Asia Cup 2025) के कार्यक्रम के ऐलान के बाद देश के एक वर्ग में इसको लेकर खासा रोष है. टूर्नामेंट का शेड्यूल आते हुए सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फैंस ने नाराजगी दिखाई थी कि अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए करीब दो दर्जन लोगों की मौत के बाद पाकिस्तान से खेलना सही नहीं है. लेकिन  आला सूत्रों के हवाले से एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच पर दोबारा विचार नहीं होगा क्योंकि यह तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा. सूत्रों के अनुसार जब ओलिंपिक, एशियाई और सैफ खेलों में भारत पड़ोसी देश के खिलाफ खेल सकता है, तो फिर टीम क्रिकेट टीम तटस्थ स्थान पर बहुद्देशीय भागीदारी वाले टूर्नामेंट में क्यों नहीं खेल सकती.

देखें ASIA CUP 2025 शेड्यूल

बोर्ड से जुडे़ सूत्र ने कहा, 'एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच पर फिर से विचार नहीं किया जाएगा. यह तटस्थ स्थान पर खेला जाएगा. भारत ओलिंपिक्स, एशियाई खेल और सैफ खेलों में पाकिस्तान के खिलाफ खेलता है. यहां तक कि पड़ोसी देश के खिलाड़ी की भागीदारी वाली जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता में हिस्सा लेता है. ऐसे में फिर क्रिकेट टीम क्यों भारतीय टीम बहुद्देशीय टूर्नामेंट में तटस्थ स्थान पर पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल सकती.'

सूत्र ने कहा, '14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच पर रोक नहीं लगेगी क्योंकि यह द्विपक्षीय मुकाबला नहीं है. अगर भारत ऐसे बहुउद्देशीय टूर्नामेंटों में नहीं खेलेगा, तो इसका सीधा फायदा पाकिस्तान को मिलेगा.' BCCI सूत्र ने कहा, 'यह पाकिस्तान को वॉक-ओवर देने जैसा होगा. भारत नहीं चाहता कि पाकिस्तान को वॉक-ओवर मिले. अगर ओलिंपिक में भारत के खिलाफ कोई पाकिस्तानी टीम या पाकिस्तानी खिलाड़ी होगा. तो फिर भारत क्यों न खेले और पाकिस्तान को हराए?'

Advertisement

Featured Video Of The Day
Chola Dynasty History: India को Global Power बनना है तो Chola Empire से ये 4 चीजें सीख सकता है भारत
Topics mentioned in this article