Asia Cup 2023 Super 4: जानिए कब और कौन सी टीम किससे भिड़ेगी, पूरा शेड्यूल और टाइमिंग

Asia Cup Points Table: एशिया कप सुपर 4 का शेड्यूल सामने आ गया है. सुपर 4 का आगाज 6 सितंबर से होने वाला है. सुपर 4 में पहला मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Asia Cup Updated Points Table, सुपर 4 का पूरा शेड्यूल आया सामने

Asia Cup Points Table: अफगानिस्तान को 2 रन से हराकर श्रीलंका ग्रुप बी में सुपर 4 में क्वालीफाई करने में सफल हो गई है. श्रीलंका, बांग्लादेश ग्रुब बी से सुपर 4 में क्वालीफाई करने में सफल रही तो वहीं ग्रुप ए से पाकिस्तान और भारत की टीम सुपर 4 में पहुंचने में सफल रही है. अब सुपर 4 के मुकाबले 6 सितंबर से शुरू होंगे. सुपर 4 राउंड में भारत की टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ भी होने वाला है. 10 सितंबर को भारतीय टीम सुपर 4 में पाकिस्तान के साथ भिड़ंत करेगी. 

यह भी पढ़ें:

शख्स ने कहा, गौतम गंभीर से पहले सहवाग को सांसद बनना था? पूर्व क्रिकेटर के जवाब ने लूटी महफिल

AFG vs SL: मोहम्मद नबी ने रचा इतिहास, ODI एशिया कप में विस्फोटक सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट को किया हैरान

Advertisement

सुपर 4 का पूरा शे़ड्यूल
6 सितंबर- पाकिस्तान Vs बांग्लादेश, लाहौर में, 3 बजे से (भारत के समय के अनुसार)
9 सितंबर- श्रीलंका vs बांग्लादेश, कोलंबो में, 3 बजे से (भारत के समय के अनुसार)
10 सितंबर, पाकिस्तान vs भारत, कोलंबो में, 3 बजे (भारत के समय के अनुसार)
12 सितंबर, भारत vs श्रीलंका, कोलंबो में, 3 बजे से (भारत के समय के अनुसार)
14 सितंबर, पाकिस्तान vs श्रीलंका, कोलंबो, 3 बजे से (भारत के समय के अनुसार)
15 सितंबर, भारत vs बांग्लादेश, कोलंबो, 3 बजे से (भारत के समय के अनुसार)
फाइनल 
17 सितंबर- कोलंबो, 3 बजे से (भारत के समय के अनुसार)

Advertisement

सुपर 4 में टॉप में रहने वाली 2 टीमें 17 सितंबर को एक दूसरे के साथ फाइनल मैच खेलेगी. 

सबसे ज्यादा रन (Most Runs in Asia Cup 2023)

एशिया कप में अब सबसे ज्यादा रन नजमुल हुसैन शान्तो (बांग्लादेश) (193 रन) ने बनाए हैं. तो वहीं दूसरे नंबर पर बाबर ने 2 मैच में कुल 151 रन बनाए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश)- 117 रन मौजूद हैं उनके नाम 2 मैच में 117 रन दर्ज हैं, चौथे नंबर पर हशमतुल्लाह शाहिदी हैं जिनके नाम 2 मैच में 110 रन दर्ज है. इसके अलावा पांचवें नंबर पर  इफ्तिखार अहमद (पाकिस्तान) मौजूद हैं जिनके नान 109 रन दर्ज है. 

Advertisement

सबसे ज्यादा विकेट  (Most Wickets Asia Cup 2023)

शाहीन अफरीदी ने अबतक एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफलता पाई है. शाहीन के नाम 2 मैच में अबतक कुल 6 विकेट दर्ज हो गए हैं. दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के तस्कीन अहमद हैं जिनके नाम 2 मैच में 5 विकटे दर्ज है. इसके अलावा तीसरे नंबर पर हारिस रऊफ हैं जिनके नाम 5 विकेट दर्ज है. चौथे नंबर पर श्रीलंका के मथीशा पथिराना ने अबतक 2 मैच खेलकर 5 विकेट चटकाने में सफलता पाई है. पांचवें नंबर पर गुलबदीन नायब हैं जिन्होंने 2 मैच में 5 विकेट चटकाए हैं. 

Advertisement

एशिया कप ग्रुप (Asia Cup Groups)

ग्रुप- A

भारत
पाकिस्तान
नेपाल

ग्रुप B

अफ़ग़ानिस्तान
बांग्लादेश
श्रीलंका

एशिया कप फॉर्मेट
एशिया कप 2023 में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. पहले स्टेज में ग्रूप की टीमें एक दूसरे से मैच खेलेगी. जिसके बाद दोनों ग्रूप की टॉप में रहनी वाली  4 टीमें सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालिफाई करेगी.  सुपर 4 में हर टीम का दूसरी टीम से मैच होगा.जिसके बाद टॉप 2 टीमें 17 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में मुकाबला करेगी. 

Featured Video Of The Day
Rajasthan Breaking | Ajmer के होटल में भीषण आग, तीसरी मंजिल से कूदे लोग, 4 की मौत