Asia Cup 2023: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अब श्रीलंका में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन - रिपोर्ट्स

बीसीसीआई (BCCI) ने पहले ही ये साफ कर दिया है कि टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. ऐसे में एशिया कप कहां खेला जाएगा इसे लेकर लंबे समय से विवाद जारी है. ऐसे में ख़बरें ये आ रही हैं कि एशिया कप 2023 श्रीलंका में हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Asia Cup 2023: पाकिस्तान नहीं अब श्रीलंका में हो सकता है एशिया कप- रिपोर्ट्स
नई दिल्ली:

Asia Cup 2023 की मेज़बानी जब से पाकिस्तान को मिली है. आए दिन इसे लेकर कोई ना कोई खबर आ ही जाती है. भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसका ऐलान बीसीसीआई पहले ही कर चुका है. कुछ दिन पहले ख़बर ये भी आई थी कि एशिया कप 2023 'हाईब्रिड मॉडल' के तहत खेला जाएगा. जिसमें भारत अपने सारे मैच पाकिस्तान से बाहर यानि कि किसी तटस्थ स्थान पर खेलेगा. लेकिन अब ख़बरें ये आ रही हैं कि एशिया कप अब पाकिस्तान में नहीं बल्कि श्रीलंका में होगा. न्यूज़ ऐजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान में ना होकर श्रीलंका में हो सकता है.  

Advertisement

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक "आठ मई एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए सोमवार को एशिया कप को देश से बाहर ले जाने का फैसला किया है. क्योंकि पीसीबी के टूर्नामेंट को 'हाइब्रिड मॉडल' पर कराने के प्रस्ताव को सदस्य देशों ने खारिज कर दिया. सितंबर के महीने में संयुक्त अरब अमीरात में अत्यधिक गर्मी की स्थिति होने के कारण श्रीलंका छह देशों के टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए सबसे आगे निकल गया है."

Advertisement

यह देखना दिलचस्प होगा कि इस अनदेखी के बाद पाकिस्तान दो से 17 सितंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेता है या नहीं.

Advertisement

क्या है हाईब्रिड मॉडल?
एशिया कप के लिए 'हाईब्रिड मॉडल' पेश किया था जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान अपने सारे मैच पाक में ही खेलेगा. लेकिन टीम इंडिया अपने मैच यूएई, दुबई, ओमान या फिर श्रीलंका में खेल सकती है.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* "2,6,2,1,1,1NB, 6... आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, अब्दुल समद ने ऐसे छीना राजस्थान से जीता हुआ मैच
* विराट कोहली हुए राशिद खान के फैन, कमाल कैच को देखकर किया ऐसा कॉमेंट - Video

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Election 2024: JMM ने गरीबों के विकास का धन अपनों में बांट दिया- Amit Shah