रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी, एशिया कप में होने वाले IND-PAK मैच में कौन सी टीम बनेगी विजेता

India vs Pakistan in Asia Cup 2022:  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के महामुकाबले को लेकर भविष्यवाणी की है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी

India vs Pakistan in Asia Cup 2022:  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के महामुकाबले को लेकर भविष्यवाणी की है. पोंटिंग ने बताया है कि इस बार जब भारत और पाकिस्तान की टीम आपस में क्रिकेट के मैदान पर भिड़ेगी तो वह कौन सी टीम होगी जिसे जीत मिलेगी. दरअसल पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से आसानी के साथ हरा दिया था. ऐसे में इस बार भारतीय टीम पिछली हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी. ऐसे में हर तरफ भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सुपरहिट मुकाबले की बात हो रही है. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग ने बताया है कि इस महामुकाबले में किस टीम की जीत होगी. ICC Review एपिसोड में पोंटिंग ने अपनी राय दी है और भारत को विजेता करार दिया है. 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मानना है कि 'एशिया कप में जब पाकिस्तान और भारत के मुकाबला होगा तो भारत के जीतने के आसार ज्यादा होंगे. हालांकि उन्होंने कहा कि हाल के समय में पाकिस्तान की टीम का परफॉर्मेंस कमाल का रहा है, ऐसे में पाक टीम को हल्के में लेना गलत होगा. अपने बयान में पूर्व कप्तान ने कहा कि, किसी भी टूर्नामेंट में भारत से मुकाबला करना मुश्किल होता है. मेरा मानना है कि भारत एक ऐसी टीम है जो हमेशा दूसरी टीम को कड़ी टक्कर देती है. यही नहीं जब हम वर्ल्ड कप की भी बात करते हैं तो वहां भी भारत के विजेता बनने के चांस ज्यादा रहते है'

वहीं दूसरी ओर मोहम्मद शमी को एशिया कप की टीम में शामिल न करने पर पोंटिंग ने अपनी राय रखी औऱ कहा कि, वह लंबे समय से भारत के लिए शानदार गेंदबाज रहा है. यदि आप उसका मजबूत पक्ष देखें तो टेस्ट में वह हमेशा कमाल का रहा है. मुझे लगता है कि टी20 में उसके ज्यादा अच्छे तेज गेंदबाज हैं. यदि टीम में 4 गेंदबाज को लिया जाता तो यकीनन शमी भी टीम में होते, 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

* VIDEO: ‘लाल सिंह चड्ढा' देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना का रिएक्शन, आमिर खान के बारे में ये कहा 

Advertisement

“भारत से सीखो..”, Asia Cup 2022 से पहले पूर्व पाकिस्तानी स्टार की PCB को गंभीर सलाह 

बता दें कि 27 अगस्त से एशिया कप का आगाज होने वाला है. एशिया कप में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच मुहामुकाबला खेला जाएगा. 

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bilawal Bhutto का Masood Azhar पर बड़ा खुलासा, आतंकवादी की लोकेशन पर जवाब | Pakistan | PPP | JEM
Topics mentioned in this article