‘वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अब ज्यादा दूर नहीं’, Asia Cup की जीत के बाद Player of the Series ने भरी हुंकार

भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) ने वर्ल्ड कप जीत का स्वाद अब तब नहीं चखा है. टीम 2005 और 2017 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है जबकि 2020 में टी20 अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप में टीम ने फाइनल (World Cup Final) तक का सफर तय किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Asia Cup Champion Deepti Sharma

Asia Cup 2022: एशिया कप खिताब को रिकॉर्ड सातवीं बार जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Team India) की अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने शनिवार को सिलहट में कहा कि अब वर्ल्ड कप (World Cup Trophy) का खिताब ज्यादा दूर नहीं है. टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की टीम को सिर्फ एक हार का सामना पाकिस्तान के खिलाफ करना पड़ा. टीम ने अन्य मैचों में बड़ी जीत दर्ज की.

फाइनल में भारतीय टीम (India Women) ने श्रीलंका की पारी को नौ विकेट पर 65 रन पर रोकने के बाद आठ विकेट की एकतरफा जीत दर्ज की.

टूर्नामेंट के आठ मैचों में 13 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ सीरीज' का खिताब जीतने वाली दीप्ति ने कहा, “एक टीम के तौर पर हमने पहले मैच से लेकर फाइनल तक अच्छा प्रदर्शन किया. जाहिर है, जब आप फाइनल जीतते हैं तो यह आपको आत्मविश्वास देता है.”

BCCI अध्यक्ष के बाद Sourav Ganguly का नया प्लान, अब इस पद की लड़ाई लड़ने की तैयारी में पूर्व कप्तान

“जब आप भारत के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं तो..”, INDvsPAK से पहले पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर ने किया बड़ा दावा

उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान 7.69 की औसत से विकेट निकाले और फाइनल (Asia Cup Final) में चार ओवर में महज सात रन देकर टीम की जीत की नींव रखी.

दीप्ति ने कहा, “एक टीम के रूप में हमने अच्छा प्रदर्शन किया है और एक दूसरे का समर्थन किया है जो अच्छा है. पूरे टूर्नामेंट के दौरान हम हर मैच का लुत्फ उठाना चाहते थे.”

भारत ने 2018 के फाइनल में बांग्लादेश से हारने के अलावा एशिया कप (Asia Cup Winner) के सभी सत्र जीते हैं.

हालांकि भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) ने वर्ल्ड कप जीत का स्वाद अब तब नहीं चखा है. टीम 2005 और 2017 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है जबकि 2020 में टी20 अंतरराष्ट्रीय वर्ल्ड कप में टीम ने फाइनल (World Cup Final) तक का सफर तय किया है.

Advertisement

एशिया कप जीत से उत्साहित दीप्ति ने कहा कि विश्व कप जीत अब दूर नहीं है. साउथ अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप  (T20 World Cup) का अगला सत्र सिर्फ चार महीने दूर है.

दीप्ति ने कहा, “गेंदबाजी और बल्लेबाजी इकाई के तौर पर अगर हम ऐसे ही काम करें तो वर्ल्ड कप भी ज्यादा दूर नहीं है. जब भी हम अगली बार फाइनल खेलेंगे तो यही मानसिकता होगी. एशिया कप की यह जीत निश्चित रूप से बहुत मदद करेगी. जीत के क्षण आपको आगामी सीरीज के लिए आत्मविश्वास देते हैं.”

Advertisement

Asia Cup Champion बनी टीम इंडिया का ये Video देखकर खुश हो जाएगा दिल, इस तरह मनाया जीत का जश्न

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने Asia Cup Final में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में बनी दुनिया में नंबर 1

अब कितना इंतज़ार, 9 साल हो चुके ख़िताब जीते

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections में किसकी होगी जीत? नेताओं ने अपने-अपने दावों से बढ़ाई सियासी सरगर्मी