IND vs AUS 1st Test: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की तरह गेंदबाजी करने के कारण चर्चा में चल रहे स्पिनर महेश पिठिया (Mahesh Pithiya) जब अपने आदर्श खिलाड़ी से मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और तब भारतीय ऑफ स्पिनर ने उनसे जानकारी ली कि वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को किस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं. महेश ने अब तक केवल चार फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं लेकिन उनका एक्शन अश्विन से मिलता है और इसलिए ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें भारत के खिलाफ गुरुवार से नागपुर में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज (India vs Australia Test Series) से पहले नेट गेंदबाज के रूप में चुना. वह अपनी गेंदबाजी से लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहे हैं.
नेट्स पर अश्विन को गेंदबाजी करते हुए देख रहे महेश ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैंने पहले दिन ही स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को नेट्स पर पांच से छह बार आउट किया."
अश्विन का नाम सुनते ही 21 वर्षीय महेश मुस्कराने लग जाते हैं. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों में भी उत्सुकता पैदा की है.
महेश ने कहा, "आज मुझे अपने आदर्श खिलाड़ी से आशीर्वाद मिला. मैं शुरू से ही अश्विन की तरह गेंदबाजी करना चाहता था. जब वह नेट्स पर अभ्यास करने के लिए आए तो मैं उनसे मिला और मैंने उनके पांव छुए. उन्होंने मुझे गले लगाया और पूछा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मैं कैसी गेंदबाजी कर रहा हूं."
उन्होंने कहा, "विराट कोहली (Virat Kohli)भी मुझे देखकर मुस्कुरा दिए और उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी."
महेश ने अभी बड़ौदा के लिए सीनियर क्रिकेट में अपना सफर शुरू किया है और फिलहाल उनका ध्यान इसी पर है.