"मैंने उनके पांव छुए", अश्विन के 'कार्बन कॉपी' गेंदबाज ने स्मिथ के खिलाफ नेट्स और अपने स्टार से मुलाकात का तजुर्बा शेयर किया

India vs Australia: नेट्स पर अश्विन को गेंदबाजी करते हुए देख रहे महेश पिठिया (Mahesh Pithiya) ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैंने पहले दिन ही स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को नेट्स पर पांच से छह बार आउट किया."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ashwin and Mahesh Pithiya

IND vs AUS 1st Test: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की तरह गेंदबाजी करने के कारण चर्चा में चल रहे स्पिनर महेश पिठिया (Mahesh Pithiya) जब अपने आदर्श खिलाड़ी से मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और तब भारतीय ऑफ स्पिनर ने उनसे जानकारी ली कि वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को किस तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं. महेश ने अब तक केवल चार फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं लेकिन उनका एक्शन अश्विन से मिलता है और इसलिए ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें भारत के खिलाफ गुरुवार से नागपुर में शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज (India vs Australia Test Series) से पहले नेट गेंदबाज के रूप में चुना. वह अपनी गेंदबाजी से लोगों का ध्यान खींचने में सफल रहे हैं.

नेट्स पर अश्विन को गेंदबाजी करते हुए देख रहे महेश ने मुस्कुराते हुए कहा, "मैंने पहले दिन ही स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को नेट्स पर पांच से छह बार आउट किया."

अश्विन का नाम सुनते ही 21 वर्षीय महेश मुस्कराने लग जाते हैं. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों में भी उत्सुकता पैदा की है.

Advertisement

महेश ने कहा, "आज मुझे अपने आदर्श खिलाड़ी से आशीर्वाद मिला. मैं शुरू से ही अश्विन की तरह गेंदबाजी करना चाहता था. जब वह नेट्स पर अभ्यास करने के लिए आए तो मैं उनसे मिला और मैंने उनके पांव छुए. उन्होंने मुझे गले लगाया और पूछा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मैं कैसी गेंदबाजी कर रहा हूं."

Advertisement

उन्होंने कहा, "विराट कोहली (Virat Kohli)भी मुझे देखकर मुस्कुरा दिए और उन्होंने मुझे शुभकामनाएं दी."

महेश ने अभी बड़ौदा के लिए सीनियर क्रिकेट में अपना सफर शुरू किया है और फिलहाल उनका ध्यान इसी पर है.

Advertisement

IND vs AUS Test: केएल राहुल ने नागपुर टेस्ट से पहले टीम कॉम्बिनेशन का किया खुलासा, ओपनिंग जोड़ी पर कही ये बात

WPL Player Auction 2023: Schedule का ऐलान, खिलाड़ियों की नीलामी के लिए इतना होगा Purse Value | Venue

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War BREAKING: Tariff को लेकर US का एक और बड़ा ऐलान, China पर लगाया 104 % Tariff