ODI World Cup : पूर्व भारतीय स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Laxman Sivaramakrishnan) ने अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लेकर एक ऐसा कमेंट किया है जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा दिया है. दरअसल, एक यूजर के पोस्ट पर पूर्व भारतीय स्पिनर शिवरामकृष्णन ने रिएक्ट किया है. शिवरामकृष्णन ने अपने पोस्ट में लिखा है कि भारत में जो भी पिचें बनाई जाती है वह गेंदबाजों के लिए होती है, जिससे उन्हें विकेट मिल सके. अश्विन ने लिखा, "भारतीय बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि भारत में पिचें टेस्ट मैचों में अश्विन के लिए तैयार की जाती हैं, SENA देशों में उनके रिकॉर्ड को देखें.." जैसे ही शिवरामकृष्णन ने यह पोस्ट शेयर किया वैसे ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. पूर्व भारतीय स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन विवादास्पद पोस्ट ने तुरंत तही सुर्खियां बटोर ली.
यही नहीं पूर्व भारतीय स्पिनर ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा है कि यदि वो सीएसके के लिए नहीं खेले होते तो उन्हें टीम इंडिया में आने के लिए ज्यादा से ज्यादा इंतजार करना पड़ता. .पूर्व स्पिनर ने लिखा, "अगर सीएसके और MSD नहीं होते तो उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ता, क्योंकि हरभजन उस समय शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. उन्होंने इंडिया सीमेंट को छोड़ा और जाकर प्रतिद्वंद्वी कंपनी केमप्लास्ट में शामिल हो गए.. "
लक्ष्मण शिवरामकृष्णन यही नहीं रूके उन्होंने एक और बातें सोशल मीडिया पर लिखी और अश्विन की तारीफ की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि वो ट्रोल्स करने वाले लोगों से परेशान हैं और साथ ही अश्विन भी हैं. पूर्व स्पिनर ने आगे लिखा, "रवि अश्विन इतने अच्छे थे कि उन्होंने अभी कुछ समय पहले मुझे अपने गेंदबाजी एक्शन पर चर्चा करने के लिए बुलाया था.. वह भी ट्रोल्स के जहर से उतने ही हैरान थे, जितना मैं था..साथ ही स्पष्ट किया कि इसमें शामिल लोग किसी भी तरह से उनसे जुड़े हुए नहीं हैं..आपको कामयाबी मिले अश्विन, हमें गौरवान्वित करें."
वर्ल्ड कप 2023 का खिताब कौन सी टीम जीत सकती है? माइकल वॉन ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
बता दें कि इस बार भी अश्विन विश्व कप खेलते हुए नजर आने वाले हैं. पहले अश्विन को टीम में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद अश्विन को विश्व कप की टीम में जगह दे दी गई है.