अश्विन को हुआ कोरोना, नहीं जा पाए इंग्लैंड, जानिए क्या खेल पाएंगे आखिरी टेस्ट मैच या नहीं ?

भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन (Ashwin) इंग्लैंड नहीं गए हैं. दरअसल भारतीय स्पिनर को कोरोना हो गया है जिसके कारण अश्विन इंग्लैंड रवाना नहीं हो पाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अश्विन को हुआ कोरोना

भारत के दिग्गज स्पिनर अश्विन (Ashwin) इंग्लैंड नहीं गए हैं. दरअसल भारतीय स्पिनर को कोरोना हो गया है जिसके कारण अश्विन इंग्लैंड रवाना नहीं हो पाए हैं. बीसीसीआई के सूत्र ने न्यूज एजेंसी PTI को यह खबर दी है. अश्विन फिलहाल क्वारंटाइन में हैं और सभी प्रोटोकॉल आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद ही टीम में शामिल होंगे. भारतीय टेस्ट टीम 16 जून को यूके के लिए रवाना हुई थी. अश्विन ने टीम के साथ यूके की यात्रा नहीं कर पाए हैं क्योंकि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया. लेकिन उम्मीद है कि टेस्ट मैच शुरू होने से पहले वह समय पर ठीक हो जाएंगे. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. हालांकि भारतीय टीम टेस्ट मैच से पहले लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी, जो अब अश्विन इस अभ्यास मैच में शामिल नहं हो पाएंगे. 

बाकी टीम पहले से ही लीसेस्टर में है और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर की देखरेख में प्रशिक्षण शुरू कर दिया है. राहुल द्रविड़, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म कर लंदन पहुंच गए हैं और मंगलवार को लीसेस्टर जाएंगे.

वीवीएस लक्ष्मण के नेतृत्व में आयरलैंड जाने वाली टीम 23 या 24 जून को डबलिन के लिए रवाना होगी क्योंकि टीम के सदस्यों को तीन दिन का आराम दिया गया है.

* ""अंपायरिंग छोड़ कैच लेने के लिए हाथ खोल लिए कुमार धर्मसेना ने, Video देख हो जाएंगे लोटपोट
* 'भारतीय क्रिकेट के इतिहास में आज का दिन बेहद खास, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने किया था...
* "'19 साल के बाद वसीम अकरम ने फिर से अपने इशारे पर नचाई गेंद, 'यॉर्कर' से बैटर के उड़ाए होश- Video

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: Sridhar Vembu को मिला डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड! सक्सेस पर खास बातें
Topics mentioned in this article