अश्विन के नाम एक और रिकॉर्ड, अब दिग्गज अनिल कुंबले को भी छोड़ा पीछे

अश्विन के बाद लिस्ट में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी, हसन अली और भारत के अक्षर पटेल 35 विकेटों के साथ चौथे नंबर पर है. इस समय अश्विन इस कलेंडर ईयर का 8वां मैच खेल रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग को बनाया 50वां शिकार
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन की शानदार गेंदबाजी
  • एक साल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए
  • चार बार कर चुके हैं ये कारनामा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारत और न्यूजीलैंड (INDvsNZ) के बीच जारी टेस्ट मैच में हर रोज कोई न कोई रिकॉर्ड बन रहा है. मैच के तीसरे दिन आर अश्विन (R Ashwin) के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. अश्विन ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग (Will Young) को आउट करते ही इस साल टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने का रिकार्ड कायम कर दिया है. दुनिया में किसी भी गेंदबाज ने इस साल अभी तक ऐसा कारनामा नहीं किया है. 

इससे पहले, जब इंग्लैंड (England) ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारत का दौरा किया, तो अश्विन ने सबसे अधिक विकेट लिए थे.  वहां उन्होंने 4 मैचों में 14.72 की औसत से 32 विकेट लिए हैं.  उन्होंने श्रृंखला के दौरान 3 बार पांच विकेट लिए थे.  कुल मिलाकर, रविचंद्रन अश्विन 2021 में टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने में सफल रहे हैं. वर्तमान में, उनके नाम 2021 में 51 टेस्ट विकेट हैं.  एक कलेंडर ईयर में ये कारनाम अश्विन ने चौथी  बार किया है उन्होंने दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. कुंबले ने कारनामा तीन बार किया है. 

यह पढ़ें- BAN vs PAK: बारिश ने खेल रोका तो शाकिब अल हसन बन गए 'बच्चा', ऐसे लिए मजे- Video

 दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का नाम आता है. इसके बाद पाकिस्तान के ही हसन अली और भी भारत के अक्षर पटेल 35 विकेटों के साथ चौथे नंबर पर है. इस समय अश्विन इस कलेंडर ईयर का 8वां मैच खेल रहे हैं. 16.41 की औसत से उन्होंने ये विकेट हासिल किए हैं. इस लिस्ट में टॉप टन गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज का भी नाम आता है जिन्होंने 9 मैचों में 28 विकेट लिए हैं. 

इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो लिस्ट कुछ ऐसी है:-
51* - आर अश्विन
44* - शाहीन अफरीदी
39* - हसन अली
35* - अक्षर पटेल

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case में Patna Police का बड़ा एक्शन, घोंसवरि और भदौर के सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई
Topics mentioned in this article