राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के लिंकन बाथरूम का हाल ही में रेनोवेशन कराकर तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने पुराने हरे टाइल्स की जगह काले सफेद पॉलिश किए हुए स्टैच्यूरी मार्बल का उपयोग किया है. रेनोवेशन व्हाइट हाउस के बॉलरूम कंस्ट्रक्शन के कुछ हफ्ते बाद हुआ है जब बॉलरूम के लिए ईस्ट विंग गिराया गया था.