Ashwani Kumar: ऑटो के लिए लेने पड़ते थे उधार, केकेआर, सीएसके और आरआर ने ठुकराया, फिर भी अश्विनी कुमार ने नहीं हारी हिम्मत

Interesting facts about Mumbai Indians Ashwani Kumar: हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी सामने आ रहे हैं जिन्होंने अपने खास परफॉर्मेंस से विश्व क्रिकेट का दिल जीत लिया है. उनमें से एक हैं अश्विनी कुमार,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ashwani Kumar Kumar Story, IPL 2025

Ashwani Kumar Kumar Story: आईपीएल (IPL) एक ऐसा मंच रहा है जो युवा खिलाड़ियों को रातोंरात स्टार बना देता है. युवा खिलाड़ी आईपीएल में अपने परफॉर्मेंस से छाप छोड़कर पूरी दुनिया में अपनी ख्याती पाते हैं और भविष्य के लिए क्रिकेट जगत में उम्मीद जगा देते हैं. अब हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में कुछ ऐसे खिलाड़ी सामने आ रहे हैं जिन्होंने अपने खास परफॉर्मेंस से विश्व क्रिकेट का दिल जीत लिया है. उनमें से एक हैं अश्विनी कुमार (Mumbai Indians Ashwani Kumar), मुंबई इंडियंस की खोज अश्विनी कुमार के लिए आईपीएल की जर्नी आसान नहीं रही है, मध्यम वर्ग परिवार में जन्में अश्विनी को यहां तक पहुंचने में काफी संघर्ष करना पड़ा है. (Ashwani Kumar, IPL 2205, MI vs KKR)

30 रुपये उधार लेकर शेयर्ड ऑटो में जाते थे ट्रेनिंग के लिए

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में अश्विनी के पिता ने बताया कि युवा तेज गेंदबाज अपने क्रिकेट के लिए काफी समर्पित है और अपने हुनर ​​को निखारने के लिए अपना सबकुछ झोंक देते थे.  चाहे  बारिश हो या चिलचिलाती गर्मी अपनी ट्रेनिंग कभी नहीं छोड़ते थे. इंडियन एक्सप्रेस ने उनके पिता हरकेश कुमार का इंटरव्यू लिया औऱ इंटरव्यू में अश्विनी कुमार के पिता ने अपने बेटे के संघर्ष को लेकर बात की और कहा,  "बारिश हो या तेज धूप, अश्विनी मोहाली में पीसीए या बाद में मुल्लांपुर के नए स्टेडियम में जाने से कभी नहीं हिचकिचाता था. कभी-कभी, वह पीसीए अकादमी में साइकिल से जाता या लिफ्ट लेता या शेयर्ड ऑटो में जाता था."

उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि वह मुझसे किराए के लिए 30 रुपये लेता था और जब उसे मेगा नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा, तो मुझे पता था कि उसका एक-एक पैसा कीमती है. आज हर विकेट के बाद, मैं उन दिनों के बारे में सोचता हूं जब वह अपनी ट्रेनिंग के बाद रात 10 बजे लौटता था और अगले दिन सुबह 5 बजे उठता था और ट्रेनिंग के लिए जाता था."

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के ट्रायल में हुए फेल

अश्विनी ने चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी अपना ट्रायल दिया था लेकिन वहां वह असफल रहे थे. जसप्रीत बुमराह और मिशेल स्टार्क को अश्विनी  अपना रोल मॉडल मानते हैं.  लेकिन आज अब वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के की टीम की ओर से खेल रहे हैं जहां बुमराह एक अहम सदस्य हैं.  अश्विनी के लिए यह सपने के सच होने के जैसा है. 

Advertisement

Photo Credit: BCCI

एक दिन आएगा जब उनके गांव के बच्चे उनके नाम वाली जर्सी पहनेंगे

अश्विनी के बड़े भाई शिव राणा ने कहा कि,  "उन्होंने आईपीएल टीमों के लिए ट्रायल में भाग लिया, लेकिन वह हमेशा जसप्रीत बुमराह और मिशेल स्टार्क की तरह बनना चाहते थे,  उनके दोस्त उनके लिए क्रिकेट बॉल खरीदने के लिए पैसे इकट्ठा करते थे और जब उन्हें मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा, तो उन्होंने सबसे पहले हमारे गांव के पास की अकादमियों में क्रिकेट किट और बॉल बंटवाई. वह हमेशा मुझसे कहते थे कि एक दिन आएगा जब उनके गांव के बच्चे उनके नाम वाली जर्सी पहनेंगे.  और आज के प्रदर्शन से उन्होंने यह सुनिश्चित कर दिया है कि बच्चे उनके नाम वाली जर्सी पहनेंगे."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: 'लालू यादव की कौन-सी इच्छा PM Modi ने पूरी कर दी'