आशुतोष शर्मा नहीं, इस खिलाड़ी के वजह से दिल्ली कैपिटल्स को मिली जीत, मोहम्मद कैफ के बयान से मची सनसनी

Mohammad Kaif, Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants, 4th Match: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स की जीत में आशुतोष शर्मा का अहम योगदान रहा, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि दिल्ली की जीत में कुलदीप यादव सबसे बड़ी भूमिका निभाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mohammad Kaif

Mohammad Kaif, Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants, 4th Match: आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापत्तनम में खेला गया. जहां डीसी की टीम आशुतोष शर्मा के आतिशी बल्लेबाजी के बदौलत एक विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मगर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का कुछ अलग ही विचार है. उनका मानना है कि पिछले मुकाबले में डीसी को आशुतोष की वजह से नहीं बल्कि कुलदीप यादव की वजह से जीत मिली है. 

मोहम्मद कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, 'कुलदीप यादव ने अंत में अंतर पैदा किया. मुकाबले में उन्होंने 15 गेंदे डॉट डाली. डीसी की तरफ से वह सबसे किफायती गेंदबाज रहे और दो सफलता भी हासिल की. रडार से अक्सर वह बाहर रहते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा ने उनका बखूबी इस्तेमाल किया था.'

Advertisement

मोहम्मद कैफ के बयान से आकाश चोपड़ा भी सहमत नजर आए. उन्होंने अपना विचार साझा करते हुए कहा, 'कल्पना कीजिए एक गेंदबाज आईपीएल में अपने चार ओवरों के स्पेल में केवल 20 रन खर्च कर रहा है. उन्होंने बिल्कुल रन खर्च नहीं किए. नतीजन लखनऊ की टीम दिल्ली के सामने बड़े स्कोर तक पहुंचने में नाकामयाब रही. 

Advertisement

एलएसजी के खिलाफ लखनऊ की गेंदबाजी 

बात करें लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कुलदीप यादव के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाज की. इस बीच अपने चार ओवरों के स्पेल में वह 5.00 की इकोनॉमी से 20 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाने में कामयाब रहे. कुलदीप यादव के शिकार कैप्टन ऋषभ पंत के अलावा आयुष बडोनी बने. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने हासिल वह उपलब्धि, जिसके लिए तरसती हैं आईपीएल की दूसरी टीमें
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Board 12th Result 2025: ऑटो चालक की बेटी बनी बिहार टॉपर, 475 अंक लाकर रचा इतिहास | Bihar News
Topics mentioned in this article