VIDEO: आखिर ऐसा क्या हुआ जो बीच मैदान में अपने खिलाड़ियों पर चिल्लाने लगे आशीष नेहरा?

Ashish Nehra Shows Anger On Gujarat Titans Players: मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहम मुकाबले में गुजरात टाइटंस के दो बल्लेबाजों के लगातार आउट हो जाने के बाद आशीष नेहरा अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए. जिसके बाद उन्हें बीच मैदान में चिल्लाते हुए पाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ashish Nehra

Ashish Nehra Shows Anger On Gujarat Titans Players: आईपीएल 2025 का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला बीते कल (29 मार्च) गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जहां जीटी की टीम मैदान मारने में कामयाब रही. मगर मैच के दौरान अपने निचले क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन देख गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा कुछ खास प्रसन्न नजर नहीं आए. मैच के दौरान का एक ऐसा पल भी आया जब उन्होंने अपना धैर्य खो दिया. इस दौरान बीच मैदान में उन्हें चिल्लाते हुए पाया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

मैच के दौरान हैरान कर देना वाला यह पल गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी के दौरान 19वें ओवर में देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से दीपक चाहर गेंदबाजी कर रहे थे. चाहर के इस ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल तेवतिया थोड़ा सुस्त नजर आए. वह क्रीज के अंदर वापस आ पाते. उससे पहले हार्दिक पंड्या ने एक शानदार थ्रो पर स्टंप की गिल्लियां बिखेर दी. नतीजन उन्हें रन आउट होकर पवेलियन का रुख करना पड़ा.

लगातार विकेट गिरने से निराश हुए आशीष नेहरा 

जीटी की टीम अभी इस बड़े झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि अगले ही गेंद पर शेरफेन रदरफोर्ड भी बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में बाउंड्री लाइन पर सैंटनर के हाथों पकड़ लिए गए. जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद आशीष नेहरा अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और उन्हें जोर-जोर से चिल्लाते हुए देखा गया. 

गुजरात टाइटंस को मिली जीत 

बात करें मैच के परिणाम के बारे में तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 160 रन तक ही पहुंच पाई. नतीजन उन्हें 36 रनों के अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: दोस्त बने दुश्मन, बीच मैदान में एक दूसरे से जंग करने के लिए बढे आगे, अंपायर ने किया बीच बचाव

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election 2nd Phase Voting: दूसरे फेज के लिए वोटिंग जारी, क्या बोल रही लाइनों में खड़ी जनता?
Topics mentioned in this article