आशीष नेहरा का सुझाव, रोहित, राहुल, पंत नहीं यह खिलाड़ी बनें टीम इंडिया का कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के 42 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने टीम इंडिया के भविष्य के कप्तान पर अपना विचार साझा किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
आशीष नेहरा ने कप्तान के लिए दिया सुझाव
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आशीष नेहरा ने भविष्य के कप्तान पर दिया जवाब
  • रोहित शर्मा, केएल राहुल, पंत के बजाय इस खिलाड़ी को चुना अगला कप्तान
  • T20 वर्ल्ड कप बतौर कप्तान विराट का आखिरी T20 टूर्नामेंट
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National cricket team) के 33 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज एवं मौजूदा समय में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) के समापन के बाद T20 प्रारूप के कप्तानी के पद दे हट रहे हैं. उन्होंने T20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही इस खबर की पुष्टि कर दी थी. कोहली के इस अहम पद से हटने के बाद भारतीय टीम का अगला T20 कप्तान कौन होगा इस सवाल पर सभी दिग्गज अपना-अपना विचार दे रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के 42 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने भी अपना विचार साझा किया है. 

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने इस अहम मुद्दे पर बात करते हुए कहा है कि भारत का अगला कप्तान एक गेंदबाज होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने एक नाम का सुझाव भी दिया है. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने अगले भारतीय कप्तान के रूप में 27 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चुना है. उनका मानना है कि ये किसी किताब में नहीं लिखा है कि एक बैटर ही किसी टीम का कप्तान बन सकता है, गेंदबाज नहीं. नेहरा ने अपनी इस बात को कहते हुए कई उदाहरण भी दिए हैं.

Video: यादगार मुकाबले में विकेट मिलते ही खुशी से झूम उठे 'यूनिवर्स बॉस', बैटर को लगाया गले

उन्होंने पहले पहल मजाकिया अंदाज में बात करते हुए कहा, 'भारतीय टीम मुझे कप्तान न बनाकर पहले ही बहुत बड़ी गलती कर चुकी है. अब उन्हें दोबारा वही गलती नहीं दोहरानी चाहिए.' उन्होंने बात करते हुए कहा, 'पूर्व कैरेबियाई दिग्गज कर्टनी वॉल्श, पूर्व पाकिस्तानी वसीम अकरम और वकार यूनिस भी कप्तान थे. ऐसा नहीं है कि गेंदबाजों ने अगुवाई नहीं की है.'

NZ vs AFG: अफगान टीम के भरोसे इंडिया, इन पांच खिलाड़ियों का चलना बेहद जरूरी

आशीष नेहरा ने कहा, 'रोहित के अलावा पंत और राहुल के नाम पर चर्चा हो रही है. पंत ने पूरी दुनिया में यात्रा की है, लेकिन उन्होंने ड्रिंक्स का भी काम किया है और वह टीम से ड्रॉप भी हुए हैं. वहीं राहुल को टेस्ट क्रिकेट में इसलिए मौका मिला क्योंकि मयंक अग्रवाल चोटिल थे. ऐसे में मेरा मानना है कि बुमराह एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं. वो देश के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूप में अगुवाई करते हैं. ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि एक गेंदबाज टीम का कप्तान नहीं बन सकता है.'

T20 World Cup: क्‍या हैं तीन अहम बातें जिनसे अफगानिस्‍तान को मिल सकती है जीत?
. ​

Featured Video Of The Day
धरती का सबसे ताकतवर तूफान! Tabahi Machane Nikla Super Typhoon Ragasa! Hong Kong-China Red Alert!
Topics mentioned in this article