एशेज टेस्ट सीरीज (Ashes Test) के पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड (England Cricket Team) ने अपनी 12 सदस्यी टीम का ऐलान किया है. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 8 दिंसबर को ब्रिस्बेन स्थित ब्रिसबेन क्रिकेट मैदान (द गाबा) में (The Gabba in Brisbane) खेला जाएगा. पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने 12 खिलाड़ियों का चयन किया है. वहीं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का चयन कर लिया है जो गाबा टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इंग्लैंड के 12 खिलाड़ियों की लिस्ट में दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का नाम नहीं है. दरअसल इंग्लैंड ने कार्यभार प्रबंधन की अपनी नीति के तहत दिग्गज तेज गेंदबाज को पहले टेस्ट में आराम देने का फैसला किया है. वहीं. दूसरी ओर जॉनी बेयरस्टो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे.
इस साल के शुरूआत में भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ओली पोप को छठे नंबर के लिए सीनियर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पर तरजीह दी गई, जबकि युवा हसीब हमीद को जैक क्रॉली से आगे रोरी बर्न्स के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए चुना गया है.
इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम में बेन स्टोक्स को चुना गया है. बता दें कि काफी समय से बेन स्टोक्स टीम से बाहर थे. आखिर में अब उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है. दरअसल स्टोक्स ने मेंटल हेल्थ के चलते कुछ समय के लिए क्रिकेट से अलग रहने का फैसला किया था.
इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम: जो रूट (कप्तान), स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
ऐसा अंपायर कभी नहीं देखा होगा ! माइकल वॉन ने कहा- इन्हें ICC के एलीट पैनल में शामिल करो-VIDEO
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI: मार्कस हैरिस, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी