Ashes Test: पैट कमिंस ने दोहराया इतिहास, 39 साल बाद हुआ ऐसा ऐतिहासिक कारनामा

Ashes Test: एशेज सीरीज (Ashes 1st Test match) के पहले टेस्ट मैच में बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्द खत्म हुआ. पहले दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की पहली पारी केवल 147 रन पर सिमट गई थी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Ashes Test: एशेज सीरीज (Ashes 1st Test match) के पहले टेस्ट मैच में बारिश के कारण पहले दिन का खेल जल्द खत्म हुआ. पहले दिन के खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की पहली पारी केवल 147 रन पर सिमट गई थी. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन जोस बटलर ने बनाए. बटलर ने 39 रन की पारी खेली. इसके अलावा ओली पोप ने 35 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट पैट कमिंस ने लिए. कमिंस (Pat Cummins) ने 5 विकेट लेकर धमाल मचा दिया. एक तरफ जहां कमिंस  ने बतौर कप्तान धमाल मचाया तो वहीं, अपनी गेदंबाजी से एक बड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड को दोहरा दिया. कमिंस ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन एक बड़ा कारनामा करके साबित कर दिया है कि यह टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होने वाला है.

बाबर आजम की मिस्ट्री गेंद पर फंसा बांग्लादेशी बल्लेबाज, इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल की पहली विकेट, देखें Video

Advertisement

39 साल के बाद कमिंस ने किया कमाल
पैट कमिंस (Pat Cummins) एशेज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 1982 के बाद ऐसे दूसरे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने 5 विकेट हॉल करने का कारनामा कर दिखाया. पैट कमिंस से पहले बतौर कप्तान ऐसा कारनामा ऐशेज में इंग्लैंड के बॉब विलिस ने किया था. 1982 में इंग्लैंड के बॉब विलिस ने एक पारी में 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड बनाया था. अब कमिंस ने 39 साल के बाद इस कारनामें को दोहराकर इतिहास रच दिया है. 

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा कमिंस ऑस्ट्रेलिया के ऐसे केवल दूसरे कप्तान बने हैं जिन्होंने बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में एक पारी में 5 विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज गिफिन (George Giffen) ने साल 1894 में बतौर कप्तान पहले मैच में 6 विकेट चटकाए थे.

Advertisement

SA दौरे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, जड़ेजा और शुबमन गिल समेत ये चार खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर- रिपोर्ट

बतौर कप्तान डेब्यू मैच में ऐसा करने वाले
पैट कमिंस बतौर कप्तान डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले 14वें खिलाड़ी बने हैं. इससे पहले राशिद खान ने बतौर कप्तान अपने डेब्यू मैच में 5 विकेट हासिल किया था. 

कमिंस शामिल हुए इमरान खान की इस खास लिस्ट में
पैट कमिंस ने इसके अलावा एक और बड़ा कारनामा कर दिया. कमिंस उन कप्तानों की एक विशिष्ट सूची में भी शामिल हो गए जिन्होंने बतौर कप्तान टेस्ट मैच के पहले दिन 5 विकेट लिए हैं. बता दें कि यह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में कमिंस का पहला 5 विकेट हॉल था.

BAN vs PAK: पाकिस्तान का यह स्पिनर विकेट लेने के बाद मनाता है धवन की तरह जश्न, देखें Video

पैट कमिंस ने की इमरान खान के इस रिकॉर्ड की बराबरी
5-19 चार्ल्स ऑब्रे स्मिथ - 1889 में पोर्ट एलिजाबेथ में इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
1936 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड बनाम भारत में 5-35 जॉर्ज एलन
7-52 इमरान खान - 1982 में बर्मिंघम में पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
5-38 पैट कमिंस - 2021 में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
 

मुंबई टेस्ट में इतिहास रचने वाले एजाज पटेल ने इंटरव्यू में किए कई बड़े

Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?