Ashes 2021: स्मिथ ने जीता टॉस, दो-दो बदलाव के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें, पढ़ें प्लेइंग इलेवन

ओवल टेस्ट में दो-दो बदलाव के साथ मैदान में उतर रही हैं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम, पढ़ें प्लेइंग इलेवन

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
स्मिथ ने जीता टॉस
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्टीव स्मिथ ने जीता टॉस
ओवल में ऑस्ट्रेलिया करेगी पहले बल्लेबाजी
दो-दो बदलाव के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें
एडिलेड:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी 'द एशेज' श्रृंखला का दूसरा मुकाबला आज से एडिलेड (Adelaide) स्थित ओवल मैदान में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पैट कमिंस (Pat Cummins) की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई कर रहे 32 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. 

बता दें आज के मुकाबले में मेजबान टीम हाल ही में टेस्ट प्रारूप में नियुक्त किए गए नए कप्तान पैट कमिंस के बगैर मैदान में उतर रही है. मुकाबले के शुरू होने से पहले बोर्ड ने सुचना देते हुए बताया था कि वह बीती रात कोविड-19 से संक्रमित पाए गए रेस्टोरेंट के एक शख्स के काफी क्लोज आ गए थे. ऐसी स्थिति में उन्हें एहतियात के तौर पर ओवल टेस्ट से बाहर रखा गया है.

जो रूट बनेंगे टेस्ट क्रिकेट के नए बॉस, इतिहास में दर्ज होगा नाम

ओवल टेस्ट में कमिंस की जगह 31 वर्षीय तेज गेंदबाज माइकल नेसेर को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है. वहीं चोटिल खिलाड़ी जोश हेजलवुड की जगह झए रिचर्डसन की टीम में वापसी हुई है. वहीं दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए इंग्लिश टीम में भी दो बदलाव हुए हैं. स्पिनर जैक लीच और तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की वापसी हुई है.

ओवल टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशैन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), माइकल नेसेर, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और झए रिचर्डसन.

इंग्लैंड: रॉरी बर्न्स, हसीब हमीद, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ऑली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ऑली रॉबिनसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन.

'डेढ़ घंटे की बैठक, आखिर में कहा- आप कप्तान नहीं'

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: India-Pakistan Tension पर International Media ने भारत को लेकर क्या कुछ कहा?