एशेज ट्रॉफी 2021 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें कब और कहां होगा, पूरी डिटेल्स

आस्ट्रेलिया दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज श्रृंखला (The Ashes) से पूर्व पहली बार एक टेस्ट मैच के लिये अफगानिस्तान की मेजबानी करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
एशेज 2021 शेड्यूल का हुआ ऐलान

आस्ट्रेलिया दिसंबर में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज श्रृंखला (The Ashes) से पूर्व पहली बार एक टेस्ट मैच के लिये अफगानिस्तान की मेजबानी करेगा. आस्ट्रेलिया की पुरुष टीम दक्षिण गोलार्द्व की गर्मियों में अपने 6 टेस्ट मैच के सत्र की शुरुआत 27 नवंबर से अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket) के खिलाफ होबार्ट में होने वाले मैच से करेगी. आस्ट्रेलियाई टीम एशेज में अपने अभियान की शुरुआत आठ से 12 दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में होने वाले मैच से करेगी. इसके बाद तीन दिन का विश्राम और फिर एडिलेड में दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेला जाएगा. एशेज श्रृंखला का अगला मैच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से शुरू होगा जबकि सिडनी में नये साल में चौथा मैच खेला जाएगा. पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 14 से 18 जनवरी के बीच खेला जाएगा.

पिच पर गिरे हुए बल्लेबाज का गेंदबाज ने उड़ाया मजाक, मदद के नाम की ऐसी हरकत- Video

आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा कि एशेज से पहले लंबे प्रारूप में कम मैच खेलना उनकी टीम के लिये चिंता का विषय नहीं है. उन्होंने संकेत दिये कि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में आस्ट्रेलिया अपनी मजबूत टीम उतारेगा. पेन ने कहा, ‘‘हम इसके अभ्यस्त हैं. आपको इससे सामंजस्य बिठाना होगा। मुझे लगता है कि एशेज की दृष्टि से यह (अफगानिस्तान के खिलाफ मैच) महत्वपूर्ण होने जा रहा है.

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, IPL खेलने वाले सभी बाहर, देखें पूरी टीम

Advertisement

बता दें कि अफगानिस्तान टेस्ट का दर्जा मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ पहली बार टेस्ट मैच खेलेगा, कोरोना की वजह से इसे एक साल पीछे करना पड़ा.। एशेज के बाद न्यूजीलैंड तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज 1 फरवरी से 20 फरवरी तक खेला जाएगा. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic
Topics mentioned in this article