अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान ने टी-20 इंटरनेशनल में बनाया विश्व रिकॉर्ड, ऐसा कर तोड़ दिया MS Dhoni का रिकॉर्ड

AFG vs ZIM: अफगानिस्तान  (Afghanistan Cricket Team) असगर अफगान (Asghar Afghan) ने टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अफगानिस्तानी कप्तान असगर  इंटरनेशनल टी20 (T20I) में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अफगानिस्तान के कप्तान ने रचा इतिहास

AFG vs ZIM: अफगानिस्तान  (Afghanistan Cricket Team) असगर अफगान (Asghar Afghan) ने टी20 इंटरनेशनल में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अफगानिस्तानी कप्तान असगर  इंटरनेशनल टी20 (T20I) में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने ऐसा कर धोनी (MS Dhoni) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. धोनी ने टी-20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 41 मैच जीते थे. वहीं अब असगर ने अपने टीम के लिए टी-20 में कुल 42 मैच जीत लिए हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 में अफगानिस्तान को 47 रन से शानदार जीत मिली. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान के कप्तान ने टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा विश्व रिकॉर्ड बतौर कप्तान बना दिया.

विराट कोहली ने ENG के खिलाफ टी-20 सीरीज जीत के बाद किया ऐलान, IPL में इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी

बता दें कि अपने टी-20 इंटरनेशनल के करियर में धोनी ने 72 मैच में कप्तानी की थी जिसमें भारत को 41 मैच में जीत मिली थी. वहीं, अफगान असगर ने अपने टीम के लिए अबतक 52 मैच में कप्तानी की है और टीम को 42 मैच में जीत दिला चुके हैं. 

Advertisement
Advertisement

बतौर कप्तान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले तीसरे कप्तान इंग्लैंड के इयोन मॉर्गेन हैं, मॉर्गेन की कप्तानी में इंग्लैंड ने अबतक 33 मैचों में जीत हासिल करने में सफल रही है. इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने 29 और साथ ही वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने बतौर कप्तान 27 मैच अपने टीम के लिए जीते हैं. 

Advertisement

Ind vs Eng: इंग्लैंड को हराते ही विराट ने सबसे पहले रोहित को दी जीत की बधाई, गले से लगाया..देखें Videob

Advertisement

जिम्बाब्वे के खिलाप तीसरे टी-20 में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 183 रन बनाए थे जिसके जबाव में जिम्बाब्वे की टीम 5 विकेट पर 136 रन ही बना सकी, अफगानिस्तान की टीम टी-20 सीरीज 3-0 से जीतने में सफल रही.

Featured Video Of The Day
Israel के Tel Aviv पर हूती विद्रोहियों ने फिर किया हमला | Breaking News
Topics mentioned in this article