इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच जारी टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मुकाबले की दूसरी पारी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मैच के दौरान के उन्होंने खास उपलब्धी भी हासिल की. दरअसल वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 14वें बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले इस खास लिस्ट में केवल 13 खिलाड़ियों का ही नाम दर्ज था.
बता दें टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन के आंकड़े को छूने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के नाम दर्ज है. गावस्कर ने चिर प्रतिद्वंद्वी पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में 10 हजार रन के खास आंकड़े को छुआ था. गावस्कर के इस उपलब्धी के हासिल करते ही वहां मौजूद सभी दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया. इस दौरान कुछ फैंस ने उन्हें माला भी पहनाई थी.
पूर्व कप्तान ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ इस खास उपलब्धी के बारे में बातचीत करते हुए कहा था कि, 'मुझे ज्ञात हैं मुझे 57 रनों की दरकार थी. मैच के दौरान अक्सर मेरी नजर स्कोर बोर्ड पर नहीं पड़ती. लेकिन अर्धशतक के बाद तालियों की आवाज आती है. वहां आपको एहसास हो जाता है. मैं गलत नहीं तो मैंने अपना 50वां रन सिंगल के जरिए पूरा किया था. इसलिए मुझे पता था कि मुझे इस खास उपलब्धी के लिए सात रनों की और दरकार है.'
उन्होंने आगे कहा, 'जब आप 10 हजार के आंकड़ें पर पहुंच जाते हो तो यह बिल्कुल जादुई लगता है. जादुई इसलिए क्योकिं उससे पहले यह नहीं हुआ था. टेस्ट क्रिकेट में नौ हजार रन के आंकड़े को भी मैंने ही पहली बार छुआ था, लेकिन नौ हजार (9000) चार अंकों की संख्या होती है और 10 हजार (10000) पांच अंकों की, तो यह पहली बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने जैसा प्रतीत हुआ था.'
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe