बुमराह के 'मैजिक' से अर्शदीप ने बदल दिया पूरा खेल, मैच के बाद रोहित और जॉन्स की राज वाली बात

United States vs India: अमेरिका के खिलाफ मिली जीत के बाद कैप्टन रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए. उन्होंने मैच के बाद बड़ा बयान दिया. इसके अलावा विपक्षी टीम के कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच अर्शदीप ने भी अपने विचार साझा किए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma

United States vs India, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 25वां मुकाबला 12 जून को मेजबान देश अमेरिका और भारत के बीच न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 'सुपर 8' में एंट्री ली. अमेरिका के खिलाफ मिली जीत से कैप्टन रोहित शर्मा भी काफी खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा, 'अमेरिकी खिलाड़ियों के साथ हम पहले भी शिरकत कर चुके हैं. एमएलसी में ये प्रदर्शन कर चुके हैं. मौजूदा समय में वह क्रिकेट के मैदान में अपनी छाप छोड़ रहे हैं. सच कहूं तो मैं उन्हें ऐसा करते हुए देख काफी खुश हैं.'

अमेरिका के खिलाफ जीत में टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा. शुरुआती झटकों के बाद उन्होंने ना केवल टीम को संकट की स्थिति से उबारा, बल्कि टीम को जीत दिलाकर ही ड्रेसिंग रूम में लौटे. कैप्टन रोहित शर्मा ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, 'सूर्यकुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से हम ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं. हम आशा करते हैं कि संकट की स्थिति में समय के हिसाब से वह बल्लेबाजी करें. आज के मुकाबले में शिवम दुबे के साथ उनकी साझेदारी हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण थी.'

वहीं भारत के खिलाफ शिकस्त के बाद विपक्षी टीम के कप्तान ऐरन जॉन्स ने कहा, 'भारत के खिलाफ हम लक्ष्य देने में करीब 10 से 15 रन पीछे रह गए. मगर  उनके खिलाफ हम मैच को बेहद करीब ले जाने में कामयाब रहे. इसका पूरा श्रेय हमारे गेंदबाजों को जाता है. पिछले काफी समय से हम क्रिकेट प्रशंसकों से समर्थन की उम्मीद कर रहे थे. मोनांक पटेल अगले मैच में टीम के साथ फिर से जुड़ जाएंगे.'

वहीं अमेरिका के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए अर्शदीप ने कहा, 'पिछले मुकाबलों में मैं काफी महंगा साबित हुआ था, लेकिन आज के प्रदर्शन से संतुष्ट हूं. मुकाबले के दौरान मैं हार्ड लेंथ को हिट करने का प्रयास कर रहा था.'

बातचीत के दौरान उन्होंने बुमराह के साथ हुई बातचीत का भी खुलासा किया. युवा तेज गेंदबाज ने कहा, ' जस्सी भाई ने मुझे सलाह दिया था कि बल्लेबाज को हैरान करने के लिए मैं यॉर्कर का भी इस्तेमाल कर सकता हूं. आज के मुकाबलों में सभी गेंदबाजों ने अपना बेस्ट दिया.'

यह भी पढ़ें- मोहम्मद आमिर से लेकर इफ्तिखार अहमद तक, पाकिस्तान की टीम से करीब आधा दर्जन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Last Rites: सिंगर की मौत का सच क्या? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail