देखें लेटस्ट Photos: अर्जुन तेंदुलकर की होने वाली पत्नी की 10 फोटो, सचिन की बहू की पहली झलक आई सामने

Arjun Tendulkar's future wife Sania Chandok Photos Viral: अर्जुन की होने वाली वाइफ सानिया पहले भी उनके साथ और उनकी बहन सारा तेंदुलकर के साथ कई बार एक साथ नजर आ चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Watch Arjun Tendulkar's future wife Sania Chandok
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • अर्जुन तेंदुलकर ने एक निजी समारोह में सानिया चंडोक के साथ सगाई कर ली है, जिसकी पुष्टि सूत्रों ने की है.
  • सानिया चंडोक मुंबई के प्रमुख उद्योगपति रवि घई की पोती हैं, जिनका परिवार कई व्यावसायिक उद्यमों का मालिक है.
  • अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं और घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

 Arjun Tendulkar's future wife Sania Chandok Photos: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने एक निजी समारोह में सानिया चंडोक से सगाई कर ली है, सूत्रों ने बुधवार को NDTV को इसकी पुष्टि की. युवा क्रिकेटर की ओर से निजी जीवन में यह एक बड़ा कदम उठाने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब चर्चा शुरू हो गई है.  हालांकि, अर्जुन तेंदुलकर और सानिया चंडोक के परिवारों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन सूत्रों के अनुसार दोनों की सगाई हो चुकी है. (Sara Tendulkar's Photo With Arjun Tendulkar's Fiance Sania Chandok)

बता दें कि अर्जुन की होने वाली वाइफ सानिया पहले भी उनके साथ और उनकी बहन सारा तेंदुलकर के साथ कई बार एक साथ नजर आ चुकी है. (Sara Tendulkar's Photo With Arjun Tendulkar's Fiance Sania Chandok Goes Viral)

बता दें कि सानिया मुंबई के प्रमुख उद्योगपति रवि घई की पोती हैं, जिनका परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी आइसक्रीम कंपनी का मालिक है. 

सानिया चंडोक का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है.  उनके 805 फॉलोअर्स हैं, जिनमें सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर भी शामिल हैं. 

Advertisement

सानिया चंडोक एक प्रतिष्ठित व्यापारिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जो आतिथ्य, भोजन और आइसक्रीम सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपने उद्यमों के लिए जाने जाते हैं. 

सानिया को WVS से पशु चिकित्सा तकनीशियन के रूप में प्रमाणित है, उन्होंने उनका ABC प्रोग्राम पूरा किया है.  ब्रांड के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज के अनुसार, वह मिस्टर पॉज़ नामक एक पालतू जानवरों की त्वचा की देखभाल करने वाले ब्रांड की संस्थापक भी हैं.

Advertisement

सानिया ने सार्वजनिक रूप से ज्यादा सामने नहीं आई हैं. जैसे ही उनकी सगाई की खबर फैली, फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई संदेश भेजने शुरू कर दिए.  रिपोर्ट के अनुसार, उनका परिवार इंटरकॉन्टिनेंटल होटल और ब्रुकलिन क्रीमरी का मालिक है. 

Advertisement

सचिन तेंदुलकर नेटवर्थ- सचिन तेंदुलकर दुनिया के अमिर क्रिकेटरों में गिने जाते हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी संपत्ति 1500 करोड़ रुपये के आस-पास है. सचिन दुनिया के महान क्रिकेटर रहे हैं. 

मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं अर्जुन

IPL में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले अर्जुन क्रिकेट में अपने ऑलराउंड खेल  के लिए जाने जाते हैं. 25 साल के अर्जुन घरेलू क्रिकेट में गोवा का प्रतिनिधित्व करते हैं. अर्जुन ने 2018 में श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 क्रिकेट में डेब्यू किया था.  अर्जुन इंस्टाग्राम पर ज़्यादा सक्रिय नहीं हैं, लेकिन वह अक्सर अपनी बहन सारा तेंदुलकर के सोशल मीडिया पोस्ट में नज़र आते हैं. अर्जुन अपनी जिम की भी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. 

Advertisement

लव मैरिज या अरेंज मैरिज ?
पहली नजर में यह लव मैरिज प्रतित हो रहा है लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान दोनों ओर नहीं आई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सानिया, सारा तेंदुलकर की अच्छी दोस्त हैं और उन्होंने ही अर्जुन और सानिया की मुलाकात कराई है. 

Featured Video Of The Day
Khesari Lal Yadav Vs Chhoti Kumari: Chhapra Seat पर कौन पड़ेगा भारी? Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article