अब इस टूर्नामेंट में खेलेत नजर आएंगे अर्जुन तेंदुलकर, आयोजकों ने की पुष्टि

टूर्नामेंट में 16 टीम हिस्सा लेंगी जिन्हें चार-चार टीम के चार पूल में बांटा गया है. कपूर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अर्जुन तेंदुलकर (22 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज) टूर्नामेंट में गोवा क्रिकेट संघ की टीम की ओर से खेलेंगे.’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अखिल भारतीय जेपी आत्रेय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे अर्जुन तेंदुलकर
नई दिल्ली:

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर 27वें अखिल भारतीय जेपी आत्रेय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेगा जिसका आयोजन यहां 22 सितंबर से किया जाएगा. आयोजन सचिव सुशील कपूर ने बुधवार को यह जानकारी दी. टूर्नामेंट में 16 टीम हिस्सा लेंगी जिन्हें चार-चार टीम के चार पूल में बांटा गया है. कपूर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अर्जुन तेंदुलकर (22 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज) टूर्नामेंट में गोवा क्रिकेट संघ की टीम की ओर से खेलेंगे.''

टूर्नामेंट में गोवा क्रिकेट संघ, खिलाड़ी अकादमी एकादश दिल्ली, एचपीसीए, जेकेसीए, मिनर्वा क्रिकेट अकादमी, यूटीसीए चंडीगढ़, खिलाड़ी एकादश बिहार, बड़ौदा क्रिकेट संघ, आरबीआई मुंबई, पीसीए कोल्ट्स और एमपीसीए जैसी टीम हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट के समन्वयक विवेक आत्रेय ने कहा, ‘‘हम पंजाब क्रिकेट संघ प्रबंधन, चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश खेल विभाग और हरियाणा खेल विभाग की मदद और समर्थन से छह स्थान पर 31 मैच के आयोजन के लिए 12 दिन का समय निकाल पाए हैं.''

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) से मान्यता प्राप्त इस टूर्नामेंट में 100 से अधिक ऐसे खिलाड़ी खेल चुके हैं जिन्होंने बाद में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक और टूर्नामेंट की आयोजन समिति के अध्यक्ष चंद्र शेखर ने कहा कि विजेता टीम को दो लाख जबकि उप विजेता टीम को एक लाख रुपये की इनामी राशि दी जाएगी.

Featured Video Of The Day
Meerut Bulldozer Action: बुलडोज़र चला, 35 साल पुराना अवैध कॉम्प्लेक्स गिरा | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article