एप्रोच हो, तो ऋद्धिमान साहा जैसी, यह कहते हुए दलीप ट्रॉफी में खेलने से मना कर दिया

साहा के मना करने की वजह के सवा पर त्रिपुरा के सेलेक्टर जयंत दडे ने बताया कि अंतिम निर्णय लेने से पहले उन्होंने साहा से संपर्क किया था, लेकिन इस 38 वर्षीय विकेटकीपर ने साफ इनकार कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
भारतीय विकेटकीपर ऋद्धिमाना साहा ने हाल ही में खत्म आईपीएल में गुजरात के लिए उम्दा प्रदर्शन किया
नई दिल्ली:

काफी पहले ही टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने ऋद्धिमान  साहा को बता दिया था कि वह भारतीय टेस्ट टीम की भविष्य की प्लानिंग का हिस्सा नहीं हैं. इसके बाद जब साहा ने इसे लेकर मीडिया में मुंह खोला था, तो इस पर खासा बवाल भी मचा था. वैसे साहा ने खत्म हुए आईपीएल में बखूबी साबित किया कि वह भले ही टेस्ट टीम की प्लानिंग में फिट न बैठते हों, लेकिन इसके बावजूद उनके स्तर का विकेटकीपर अभी भी कोई नहीं है. और टी20 फॉर्मेट में भी वह मैच जिताऊ बल्लेबाज भी हैं. बहरहाल, कुछ दिन दिन बाद शुरू होने जा रहे दलीप ट्रॉफी के लिए पूर्वी क्षेत्र के सेलेक्टरों ने इशान किशन (ishan kishan) के नाम वापस लेने के बाद ऋद्धिमान साहा को टीम में शामिल करने के लिए उनसे बात की थी,  लेकिन साहा ने जोन के सेलेक्टरों को साफ-साफ इनकार कर दिया. 

हैरानी की बात यह कि WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल इलेवन में जगह बनाने से जरा सा चूक गए इशान किशन ने तब दलीप ट्रॉफी में खेलने से इनकार कर दिया, जब भारत को अगले महीने विंडीज के दौरे पर जाना है. इसके बाद पूर्वी क्षेत्र के सेलेक्टरों ने ऋद्धिमान साहा से संपर्क साधा, लेकिन उनके भी मना करने के बाद फिर तीसरी पसंद बंगाल के अभिषेक पोरेल को चुना गया. 

साहा के मना करने की वजह के सवा पर त्रिपुरा के सेलेक्टर जयंत दडे ने बताया कि अंतिम निर्णय लेने से पहले उन्होंने साहा से संपर्क किया था, लेकिन इस 38 वर्षीय विकेटकीपर ने साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि साहा ने कहा कि दलीप ट्रॉफी भारत के लिए खेलने की उम्मीद कर रहे खिलाड़ियों के लिए है. अब जब मैं कभी भी भारत के लिए आगे नहीं खेलने जा रहा हूं, तो ऐसे में किसी युवा खिलाड़ी का रास्ता रोककर खुद का खेलना कोई समझदारी वाली बात नहीं है. साहा के इसी जवाब के बाद हमने तीसरी पसंद अभिषेक पोरेल को टीम में जगह दी. साहा का हालिया आईपीएल में गुजरात के लिए विकेट के पीछे और आगे दोनों ही मंचों पर प्रदर्शन उम्दा रहा था. साहा ने टूर्नामेंट में 9 कैच लिए और दो स्टंप किए. वह इशान के बाद दूसरे सबसे सफल कीपर रहे थे.  

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi-NCR Fog Alert: दिल्ली-NCR में कोहरे का कहर जारी, कई इलाकों में 0 Visibility | Weather Update