अनुष्का ने कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- दाढ़ी सफेद होने से लेकर आपमें काफी कुछ और देखा..'

कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ने पर रिएक्ट किया और भावुक संदेश पति के नाम लिखा है. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है और साथ ही सात सालों में बतौर कप्तान कोहली कैसे रहें उसके बारे में काफी कुछ लिखा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

कोहली के लिए अनुष्का ने लिखी दिल जीतने वाली बात

विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ कर हर किसी को हैरान कर दिया. क्रिकेटर्स अपनी-अपनी ओऱ से कोहली की कप्तानी का तारीफ कर रहे हैं और इसपर रिएक्ट करते हुए उन्हें भारत का सबसे महान कप्तान बता रहे हैं. अब कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ने पर रिएक्ट किया और भावुक संदेश पति के नाम लिखा है. अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है और साथ ही सात सालों में बतौर कप्तान कोहली कैसे रहें उसके बारे में काफी कुछ लिखा है. अनुष्का ने अपने संदेश में कोहली को बेहतरीन कप्तान बताया ही बल्कि दिल छूने वाली बातें भी लिखी है. उन्होंने लिखा, 'मुझे 2014 का वह दिन याद है जब आपने मुझसे कहा था कि आपको कप्तान बनाया गया है क्योंकि एमएस ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. मुझे याद है एमएस, आप और मैं उस दिन बाद चैट कर रहे थे और उन्होंने मजाक में कहा था कि आपकी दाढ़ी कितनी जल्दी ग्रे होने लगेगी. उस बात पर हमें कितनी हंसी आई थी. उस दिन के बाद से, मैंने आपकी दाढ़ी को ग्रे होने के अलावा और भी बहुत कुछ देखा है.'

U19 WC: भारत के खिलाफ मैच में उतरा 'BABY AB', हैरानी भरे शॉट खेलकर विश्व क्रिकेट के उड़ाएं होश- Video

अनुष्का ने आगे लिखा, 'मैंने आपमें विकास देखा है, अपार वृद्धि. आपके आसपास और आपके भीतर. और हां, मुझे भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में आपके विकास पर और आपके नेतृत्व में टीम की क्या उपलब्धियां हैं, इस पर मुझे बहुत गर्व है. लेकिन आपने अपने भीतर जो विकास हासिल किया है, उस पर मुझे अधिक गर्व है. 2014 में हम इतने छोटे और भोले थे. यह सोचकर कि सिर्फ अच्छे इरादे, सकारात्मक ड्राइव और मकसद ही आपको जीवन में आगे ले जा सकते हैं, वे निश्चित रूप से करते हैं, लेकिन चुनौतियों के बिना नहीं.'

Advertisement

इसके अलावा अनुष्का ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि, 'इनमें से बहुत सी चुनौतियाँ जिनका आपने सामना किया, वे हमेशा मैदान पर नहीं थीं, लेकिन फिर, यह जीवन है ना? यह उन जगहों पर आपका टेस्ट करता है जहां आप कम से कम इसकी उम्मीद करते हैं लेकिन जहां आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है...और मेरा प्यार, मुझे आप पर बहुत गर्व है, कि आपने अपने अच्छे इरादों के बीच कुछ भी आड़े नहीं आने दिए आपने उदाहरण का नेतृत्व किया और अपनी ऊर्जा के हर औंस पर मैदान पर जीत हासिल की कि कुछ हार के बाद मैं आपकी आंखों में आंसू और आपके बगल में बैठ गई, जबकि आपने सोचा कि क्या अभी भी कुछ और है जो आप कर सकते थे.'

Advertisement
Advertisement

यह आप हैं और यही आप सभी से अपेक्षा करते हैं. आप अपरंपरागत और सीधे-सादे रहे हैं. दिखावा आपका दुश्मन है और यही आपको मेरी नजर में और आपके प्रशंसकों की नजर में महान बनाता है. क्योंकि इन सबके नीचे हमेशा आपके शुद्ध इरादे थे, और हर कोई इसे सही मायने में नहीं समझ पाएगा. जैसा कि मैंने कहा है, वास्तव में धन्य हैं वे लोग जिन्होंने आंख से मिलने के नीचे आपको जानने की कोशिश की. आप पूर्ण नहीं हैं और आपकी खामियां हैं लेकिन फिर आपने उसे छिपाने की कोशिश कब की? आपने जो किया वह हमेशा सही काम करने के लिए किया, कठिन काम, हमेशा. आपने लालच के साथ कुछ भी नहीं रखा, इस पद पर भी नहीं और मुझे यह पता है. क्योंकि जब कोई किसी चीज को इतनी मजबूती से पकड़ता है तो वे खुद को सीमित कर लेते हैं और आप, मेरे प्यार, असीम हैं. हमारी बेटी इन 7 वर्षों की सीख पिता में देखेगी कि आप उसके लिए हैं. आपने अच्छा किया..!'️

Advertisement

अब कौन होगा कोहली के बाद भारत का अगला टेस्ट कप्तान, ये 2 खिलाड़ी हैं सबसे प्रबल दावेदार

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के अगले दिन कोहली ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर टेस्ट टीम की कप्तानी पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था. कोहली के कप्तानी पद से हटने के ऐलान ने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया था.

Topics mentioned in this article