भारतीय तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास, इमोशनल पोस्ट शेयर कर कहा, 'मेरा सपना था कि मैं..'

Anureet Singh announces retirement: तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह (Anureet Singh) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बता दें कि अनुरीत को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला लेकिन IPL में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से एक अलग छाप छोड़ी थी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Anureet Singh ने भी लिया रिटायरमेंट

Anureet Singh announces retirement: तेज गेंदबाज अनुरीत सिंह (Anureet Singh) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. बता दें कि अनुरीत को भारत के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला लेकिन आईपीएल में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से एक अलग छाप छोड़ी थी. अनुरीत ने अपने घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा, सिक्किम और रेलवे के लिए खेले. अनुरीत साल 2008 से लेकर साल 2021 तक घरेलू क्रिकेट में अपनी भागीदारी देते रहे थे. इस दौरान उन्होंने  72 फर्स्ट क्लास, 56 लिस्ट-ए और 71 T20 मैच खेले.  अपने करियर में अनुरीत ने 249 फर्स्ट क्लास विकेट चटकाने में सफलता हासिल की और साथ ही लिस्ट ए में उन्होंने कुल 85 शिकार अपने नाम करने में सफलता पाई. वहीं, टी-20 में अनुरीत ने अपने नाम कुल 64 विकेट किए. 

आईपीएल में अनुरीत पंजाब किंग्स, केकेआर और राजस्थान रॉयल्स की ओऱ से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, IPL में उनके नाम 18 विकेट दर्ज है. तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी बात लिखी.

IND vs SA 1st T20I: भारत में कितने बजे से शुरू होगा मैच, किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

Advertisement

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मैं बचपन से ही क्रिकेटर बनना चाहता था. यह एक अविश्वसनीय क्रिकेट यात्रा रही है. जब मैं 16 साल का था तब मैं दिल्ली स्थित सुभानिया क्रिकेट क्लब में शामिल हुआ था. यह सपने के सच होने जैसा था जब मुझे भारतीय घरेलू सत्र 2008 के दौरान कर्नाटक के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका भारतीय रेलवे की ओर से मिला.'

Advertisement

अपने इमोशनल पोस्ट में अनुरीत ने आगे लिखा, 'मैं अपने कप्तान और कोच संजय बांगर (संजू भैया, अभय शर्मा सर और मुरली कार्तिक (कैटी भैया), मेरे कोच राधे श्याम शर्मा सर, देविंदर बिष्ट सर, राजन सचदेवा सर को मेरा मार्गदर्शन करने और सलाह देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने न केवल मेरे क्रिकेट करियर में बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई क्योंकि उनके समर्थन और मार्गदर्शन ने मुझे एक अच्छा व्यक्ति बनने में मदद की जो मैं आज हूं.'

Advertisement
Advertisement

तेज गेंदबाज ने बीसीसीआई को भी शुक्रिया अदा किया. लिखा, ' मैं बीसीसीआई, पश्चिम रेलवे, उत्तर रेलवे, भारतीय रेलवे, बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन, सिक्किम क्रिकेट एसोसिएशन के साथ-साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिसने मुझे एक अवसर प्रदान किया.'

दीपक हुड्डा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को मिली जगह, जबकि..."रिपोर्ट"

Video: जीत के जश्न में इस तरह झूम उठे विराट और रोहित, ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर दिखाया ‘High Josh'

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Balochistan को लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित करने की मांग हुई तेज़ | NDTV Explainer | Pakistan