भारतीय क्रिकेटरों को लुभा रहा स्वदेशी ऐप 'कू', ये खिलाड़ी भी जुड़े

अनिल कुंबले (Anil Kumble), पेसर बने आईसीसी (ICC) मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ (Srinath) और महिला टीम की विकेटकीपर सुषमा वर्मा (Sushma Verma) देसी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'Koo' में शामिल होने वाली नवीनतम खेल हस्तियां बन गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Anil kumble भी जुड़े स्वदेसी ऐप

अनिल कुंबले (Anil Kumble), पेसर बने आईसीसी (ICC) मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ (Srinath) और महिला टीम की विकेटकीपर सुषमा वर्मा (Sushma Verma) देसी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'Koo' में शामिल होने वाली नवीनतम खेल हस्तियां बन गए हैं. राज्यवर्धन सिंह राठौर के बेटे और राठौर के साथ कुंबले, श्रीनाथ और सुषमा अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म "कू" में शामिल हो गई है. भारतीय महिला विकेटकीपर सुषमा वर्मा ने कू पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. इसके बाद, सुषमा ने भविष्य में आने वाले भारतीय खिलाड़ियों को लेकर भी संदेश साझा किया, उन्होंने कहा "हमारे पास एक अविश्वसनीय प्रतिभा है और मुझे यकीन है कि यह अच्छी प्रतियोगिता होगी. मैं प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वे ऑल इंडिया पोस्टल बैडमिंटनटोर टूर्नामेंट 2020-21 में अच्छा परफॉर्मेंस करेंगी.

ICC टेस्ट रैंकिंग में ऋषभ पंत ने किया कमाल, पहली बार हासिल की यह रैंक, देखें टॉप 10

बता दें कि स्वदेशी प्लेटफॉर्म ‘कू' से महज एक सप्ताह में 10 लाख से अधिक नए यूजर जुड़ गए थे. भारतीय राजनेता पहले ही माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर आ चुके हैं. हाल ही में ट्विटर जैसे स्वदेशी माइक्रोब्लॉगिंग मंच 'कू' से प्रकाश जावड़ेकर भी जुड़े. कू से लोग लगातार जुड़ रहे हैं और काफी कम वक्त में ही इससे 42 लाख से ज्यादा यूजर्स जुड़ चुके हैं.

इंग्लैंड के पहलवान क्रिकेटर की बाइसेप्स देख चौंक गए इरफान पठान, Live मैच में किया कुछ ऐसा

यह देशी ट्विटर पर काफी कम समय में लोगों की पसंद बनता जा रहा है. मंच 'कू पर सेलीब्रेट भी अपना अकाउंट लगातार बना रहे हैं. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में भारतीयों को 'कू' एप का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित कर चुके हैं.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Marriage मुक्त भारत: आपके संकल्प से होगा साकार | NDTV India
Topics mentioned in this article