Anil Kumble: RCB या RR, आज के मैच में किसे मिलेगी जीत? अनिल कुंबले ने पहले ही कर दी भविष्यवाणी

Anil Kumble Prediction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स मुकाबले को लेकर अनिल कुंबले ने भविष्यवाणी की है. उनका मानना है कि आज के मुकाबले में आरसीबी की टीम को जीत मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Anil Kumble

Anil Kumble Prediction: आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में आज (24 अप्रैल) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला बेंगलुरु स्थित एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां आरसीबी की कोशिश रहेगी कि वह जारी सीजन में अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत हासिल करे. वहीं आरआर की टीम भी अपने पिछले लगातार मुकाबलों में मिलती आ रही शिकस्त की कड़ी को तोड़ना चाहेगी. अहम मुकाबले से पूर्व बेंगलुरु के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने मैच को लेकर भविष्यवाणी की है. स्टार स्पोर्ट्स इंडिया की तरफ से इंस्टाग्राम पर साझा किए गए वीडियो में जब उनसे सवाल किया गया कि क्या घर पर पहली जीत आएगी आरसीबी की?

इस सवाल के जवाब में अनिल कुंबले कहते हैं, 'हां आएगी. मुझे लगता है कि आएगी. बारिश भी बेंगलुरु में रुक चुकी है. परसों जब में घर से आ रहा था तो बेंगलुरु में बारिश हो रही थी. मुझे लगता है कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी की पहली जीत (जारी सीजन की पहली जीत) आएगी.'

Advertisement

आपको बता दें कि अनिल कुंबले भी आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से शिरकत कर चुके हैं. मगर उनकी देखरेख में भी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. फ्रेंचाइजी अब भी अपने पहले खिताब के लिए जूझ रही है.

Advertisement

बेंगलुरु और राजस्थान की आईपीएल में भिड़ंत 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल में अबतक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. इस बीच आरसीबी को 16 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि राजस्थान ने 14 मुकाबलों में बाजी मारी है. इसके अलावा तीन मैच बिना परिणाम के समाप्त हुए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- मैट शॉर्ट के बाद अब इस अफ्रीकी दिग्गज ने PSL को कहा अलविदा, कहीं फीकी न पड़ जाए पीएसएल की चमक

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: भारत ने Pakistani Citizens का Visa ख़त्म किया | Breaking News
Topics mentioned in this article