Angelo Mathews Announces Retirement From Test Cricket: क्रिकेट के गलियारों से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद अब श्रीलंका क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने भी टेस्ट फॉर्मेट से रिटायर्मेंट का ऐलान कर दिया है. सफेद जर्सी में वह आखिरी बार अगले महीने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ खेले जाने वाले सीरीज में नजर आएंगे. उसके बाद वह इस जर्सी में अपने चाहने वालों के सामने इंटरनेशनल लेवल पर कभी नहीं दिखाई देंगे.
37 वर्षीय दिग्गज क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से संन्यास का ऐलान किया है. इस दौरान उन्होंने अपने सीमित ओवरों के प्रारूप को लेकर भी विचार साझा किया है. उनका कहना है अगर मेरे देश को भविष्य में मेरी जरूरत होगी तो वह व्हाइट बॉल चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
मैथ्यूज ने लिखा है, 'मेरे प्यारे दोस्तों और परिवारजनों को दिल से धन्यवाद. अनगिनत यादों के साथ अब समय आ गया है टेस्ट क्रिकेट से विदाई लेने का. पिछले 17 सालों से श्रीलंका के लिए क्रिकेट खेलना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान और गौरव की बात रही. एक खिलाड़ी जब राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनता है तो उसके अंदर देश की सेवा के लिए आने वाली भावना की तुलना किसी चीज से नहीं की जा सकती है. क्रिकेट को मैंने सब कुछ दिया है. उसके बदले में क्रिकेट से भी मुझे बहुत कुछ मिला है. खेल ने मुझे वो इंसान बनाया जो मैं आज हूं.'
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने लिखा है, 'मैं उन हजारों श्रीलंकाई क्रिकेट प्रेमियों को दिल से धन्यवाद देता हूं. जिन्होंने मेरे करियर के उतार चढ़ाव में हमेशा मेरा साथ दिया. मैं श्रीलंका क्रिकेट और सभी कोचों का भी तहे दिल से आभारी हूं. जीवन का एक चैप्टर खत्म हो रहा है, मगर इस खेल के प्रति हमेशा मेरा प्यार बना रहेगा.'
मैथ्यूज का टेस्ट करियर
बात करें मैथ्यूज के टेस्ट करियर के बारे में तो वह श्रीलंका के लिए खबर लिखे जाने तक कुल 118 टेस्ट मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनके बल्ले से 210 पारियों में 44.63 की औसत से 8167 रन निकले. वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 86 पारियों में 54.48 की औसत से 33 सफलता प्राप्त की.
यह भी पढ़ें- Cheteshwar Pujara : चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारत की ऑल टाइम टेस्ट 11, अभेद किला है ये टीम