लखनऊ टीम के कोच की दौड़ में सबसे आगे एंडी फ्लावर, केएल राहुल पर भी आई बड़ी खबर

एंडी फ्लावर 2020 आईपीएल से पहले पंजाब टीम से जुड़े और मुख्य कोच अनिल कुंबले के साथ पिछले दो सत्र में काम किया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस बार आईपीएल में आठ की जगह 10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होगी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इस बार दो नई टीमें आईपीएल में होंगी
  • नई फ्रंचाइजियों को बीसीसीआई की मंजूरी का इंतजार
  • अभी आधिकारिक घोषणा नहीं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर (Andy Flower) इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लखनऊ टीम के मुख्य कोच के पद की दौड़ में सबसे आगे हैं. फ्लावर ने पंजाब किंग्स के सहायक कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. पिछले दो सत्र में पंजाब के कप्तान रहे केएल राहुल (KL Rahul) के लखनऊ टीम से जुड़ने की संभावना है. इस बारे में पूछने पर टीम के एक अधिकारी ने बताया , हम कई नाम सुन रहे हैं. आज ही किसी ने लिखा कि गैरी कर्स्टन कोच बनने जा रहे हैं. हम कुछ लोगों से बातचीत कर रहे हैं लेकिन जब तक करार नहीं हो जाता, हम पुष्टि नहीं कर सकते.  

यह पढ़ें- मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, पाकिस्तान ने किया वेस्टइंडीज को 3-0 से किया क्लीन स्वीप

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  2022 में खिताब की जंग आठ की जगह 10 फ्रेंचाइजी टीमों के बीच होगी. लखनऊ और अहमदाबाद की दो नई फ्रेंचाइजी टीमें मैदान पर उतरेंगी. आपको बता दें कि फ्लावर 2020 आईपीएल से पहले पंजाब टीम से जुड़े और मुख्य कोच अनिल कुंबले के साथ पिछले दो सत्र में काम किया था. फ्लावर और कर्स्टन के अलावा लखनऊ टीम के लिये न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के भी नाम सुनने में आ रहे हैं. 

यह पढे़ं- विराट-गांगुली विवाद पर आया कपिल देव का बयान, बोले- 'ये बात ठीक नहीं'

खबर ये ही कि फ्रैंचाइजी बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से मंजूरी की इतंजार कर रही है. जैसे ही बीसीसीआई की तरफ से मंजूरी मिल जाएगी टीमें अपने खिलाड़ियों के नाम आधिकारिक रूप से उजागर कर देगी. पंजाब की टीम ने वैसे केएल राहुल को रिटेन करने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने. 

'डेढ़ घंटे की बैठक, आखिर में कहा- आप कप्तान नहीं'

. ​


 

Featured Video Of The Day
India ने F-16 गिराये, US ने मुहर लगाई! Operation Sindoor पर WORLD EXCLUSIVE Report | Kachehri
Topics mentioned in this article