जस्टिन लैंगर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिला नया हेड कोच, इस दिग्गज का नाम हुआ फाइनल

Andrew McDonald: जस्टिन लैंगर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को अब नया कोच मिल गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एंड्र्यू मैकडॉनल्ड को अंतरिम कोच नियुक्त किया है

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ऑस्ट्रेलियाई टीम को मिला नया कोच

Andrew McDonald: जस्टिन लैंगर के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) को अब नया कोच मिल गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एंड्र्यू मैकडॉनल्ड को अंतरिम कोच नियुक्त किया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है. मैकडॉनल्ड पहले से ही ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच की भूमिका निभा रहे थे. अब उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हेड कोच बना दिया है. मैकडॉनल्ड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 4 साल के लिए कोच पद पर नियुक्त किया है. कोच पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद  मैकडॉनल्ड ने कहा कि वो काफी खुश हैं और टीम को और भी बेहतर बनाने के लिए कार्य करेंगे. नए कोच ने कहा कि, मेरी योजना टीम के साथ और पूरे खेल में सामूहिक रूप से काम करते हुए युनिट के विकास, गहराई और अनुभव को आगे बढ़ाने की होगी. T20 क्रिकेट में अजूबा, आखिरी 6 गेंद पर गिरे 6 विकेट, क्रिकेट वर्ल्ड भी चौंका- Video

'धोनी 'दिल' में आते हैं 'समझ' में नहीं', कोहली का भी नहीं चल सका दिमाग, ऐसे बेवकूफ बन हुए आउट- Video

Advertisement

बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई थी तो  मैकडॉनल्ड ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच थे, जहां  ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज जीतने का कमाल किया था. एंड्र्यू मैकडॉनल्ड के पास ऑस्ट्रेलिया के अलावा आईपीएल में भी  राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए कोच की भूमिका निभा चुके हैं. 

Advertisement

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Featured Video Of The Day
akhilesh_150240Akhilesh Yadav ने पत्नी Dimple Yadav के साथ किए बाबा जगन्नाथ के दर्शन, किसका किया शुक्रिया? | Puri
Topics mentioned in this article