आंद्रे रसेल ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बने

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH VS KKR) के खिलाफ मैच में आंद्रे रसेल (Andre Russell)  ने धमाका किया और 28 गेंद पर 49 रन बनाने में सफल रहे. रसेल ने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. रसेल की पारी के दम पर ही केकेआर 177 रन बना पाने में सफल रहा

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
आंद्रे रसेल ने रचा इतिहास

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH VS KKR) के खिलाफ मैच में आंद्रे रसेल (Andre Russell)  ने धमाका किया और 28 गेंद पर 49 रन बनाने में सफल रहे. रसेल ने 3 चौके और 4 छक्के लगाए. रसेल की पारी के दम पर ही केकेआर 177 रन बना पाने में सफल रहा. पॉवर रसेल ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर महफिल लूट ली. बता दें कि भले ही रसेल अर्धशतक ठोकने से केवल 1 रन से चूक गए लेकिन उन्होंने आईपीएल में एक ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसके बारे में सोचकर आप भी हैरान रह जाएंगे.  रसेल आईपीएल के इतिहास में इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 4 IPL सीजन में 250 से ज्यादा रन और 10 से ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है. रसेल से पहले जैक कैलिस ने आईपीएल के 3 सीजन में 250 से ज्यादा रन और 10 से ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे थे. 

Umran Malik ने फिर उगली आग, एक ही ओवर में बरपा दिया कहर, इरफान पठान बोले- 'अच्छा किया लड़के'

यानि रसेल अब सबसे आगे हैं. वो ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. वैसे जैक कैलिस के अलावा पोलार्ड और हार्दिक पंड्या ने ऐसा कारनामा आईपीएल के 2 सीजन में करने में सफल रहे हैं, वहीं, शेन वॉट्सन भी आईपीएल के 2 सीजन में 250 से ज्यादा रन और 10 से ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. 

Advertisement

आईपीएल 2022 में रसेल ने अबतक 330 रन और 17 विकेट लेने में सफल हो गए हैं. बता दें कि रसेल ने इस सीजन के अलावा 2019 के आईपीएल में 510 रन और 11 विकेट लेने में सफल रहे थे. वहीं, 2018 में 316 रन के साथ-साथ13 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं, 2015 के सीजन में रसेल ने 326 रन और 14 विकेट लिए थे. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

इस रिकॉर्ड के अलावा रसेल आईपीएल में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज  2000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. रसेल ने 1129 गेंद पर 2000 आईपीएल रन पूरा करने में सफल रहे हैं. वहीं, केकेआर की ओर से 2000 रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बने हैं. 

Advertisement

गौतम गंभीर (3345), रॉबिन उथप्पा (2649) और यूसुफ पठान (2061) ने आईपीएल में केकेआऱ के लिए 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं. 

Advertisement

DRS लेने में रिंकू सिंह हो गए कंफ्यूज, समय रहते नहीं लिया रिव्यू, अंपायर से की बहस, खूब हुआ ड्रामा

मैच की बात करें तो  रसेल की तूफानी पारी और सैम बिलिंग्स के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उमरान मलिक से मिले झटकों से उबरकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL Match) मैच में  6 विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया.

Featured Video Of The Day
Stubble Burning में सबसे ऊपर क्यों Madhya Pradesh ? क्या मिल गया है पराली जलाने का समाधान ?