अमित मिश्रा (Amit Mishra) को आमतौर पर उनके शांत स्वभाव के लिए जाना जाता है. लेकिन इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में शनिवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले के दौरान उनका आक्रामक रूप भी देखने को मिला. मिश्रा ने SRH के बल्लेबाज़ अनमोलप्रीत सिंह को अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर आउट किया और आउट करने के बाद LSG के स्पिनर उन्हें गुस्से वाली आंखों से घूरते हुए नज़र आए.उनके ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मैच में आखिरकार लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.
यहां देखें वीडियो
मैच की अगर बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 182/6 रन बनाए थे. जवाब में लखनऊ ने 19.2 ओवर में 3 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. लखनऊ की तरफ से प्रेरक मांकड ने 64 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं निकोलस पूरन ने भी 44 रन बनाए. हैदराबद की तरफ से ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे और अभिषेक शर्मा तीनों को 1-1 विकेट मिला.
इससे पहले हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज़्यादा 47 रन बनाए वहीं अब्दुल समद ने भी 37 रनों की पारी खेली. लखनऊ के लिए कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेट चटकाए वहीं अमित मिश्रा, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह चरक और आवेश खान सभी के खाते में 1-1 विकेट आया.
--- ये भी पढ़ें ---
* "...तो हम विश्व कप खेलने भारत नहीं आएंगे", पीसीबी चीफ नजम सेठी ने दी वॉर्निंग
* VIDEO: "मानो किसी पेंटर ने एकदम से खूबसूरत तस्वीर बना दी", सूर्यकुमार के इस छक्के से मास्टर ब्लास्टर भी हुए हैरान