"कोहली ने नहीं बल्कि...", गौतम गंभीर- विराट कोहली विवाद पर भारतीय दिग्गज के बयान ने मचाई खलबली

Gautam Gambhir vs Virat Kohli, आईपीएल के दौरान कोहली और गंभीर के बीच काफी बहस हुई थी जिसके बाद गंभीर ने इस आईपीएल में विराट से मुलाकात की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोहली-गंभीर को लेकर अमित मिश्रा के बयान ने मचाई खलबली

Amit Mishra on Gautam Gambhir vs Virat Kohl Fight: आईपीएल 2023 के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच काफी कहासुनी हो गई थी जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, 2024 में गंभीर ने कोहली को गले लगाकर विवाद को खत्म कर दिया था. अब कोहली-गंभीर विवाद पर अमित मिश्रा का चौंकाने वाला बयान सामने आया है. पत्रकार शुभंकर मिश्रा के यू-ट्यूब चैनल पर अमित मिश्रा ने गंभीर की तारीफ की और कहा कि कोहली ने नहीं बल्कि गंभीर ने आगे जाकर विवाद को खत्म किया था. 

भारतीय दिग्गज स्पिनर ने अपनी बात रखते हुए सीधे तौर पर कहा, "आपने देखा होगा वह कोहली नहीं थे बल्कि गंभीर थे जो विराट के पास गए और उन्हें गले लगाया था. गंभीर ने यहां बड़प्पन दिखाया था. गंभीर ने भारतीय टीम के लिए क्या कुछ नहीं किया है. कोहली को पहले जाकर गंभीर से बात करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. गंभीर सीनियर होकर भी कोहली के पास गए थे और जो भी गिले शिकवे थे उसे खत्म किया था. यहां गंभीर की तारीफ होनी चाहिए."

अमित मिश्रा ने यह भी कहा कि "कोहली समय के साथ काफी बदल गए हैं और कहा कि यह मुख्य रूप से प्रसिद्धि और पॉवर मिलने के बाद  हुआ है. वहीं, दूसरी ओर रोहित शर्मा स्टार बनने के बाद से थोड़ा भी नहीं बदले हैं. मैं सालों से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहा हूं.. फिर भी जब मैं आईपीएल या किसी अन्य कार्यक्रम के दौरान रोहित से मिलता हूं, तो वह हमेशा मेरे साथ मज़ाक करता है.. मुझे यह सोचने की ज़रूरत नहीं है कि वह क्या बोलेगा और क्या सोचेगा."

Advertisement

इस इंटरव्यू में अमित मिश्रा ने शुुभमन गिल की कप्तानी पर भी बयान दिया और कहा कि, उसे कप्तानी करनी नहीं आती है .वह कप्तानी करते हुए काफी असहज लगता है. बता दें कि गिल को गुजरात टाइंट्स की टीम ने कप्तान बनाया था और हाल ही में जिम्बाब्वे के दौरे पर गिल भारतीय टीम के कप्तान बने थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-  गिल को कप्तानी करनी नहीं आती है, मिश्रा के बयान ने मचाई हलचल

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack में मारे गए शुभम और मंजूनाथ के परिवार ने क्या कहा? जरूर सुने