Mohammad Rizwan: बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पाकिस्तान (BAN vs PAK) को 7 विकेट से जीत मिली. इस जीत में शाहीन अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेने में सफल रहे. बता दें कि बांग्लादेश ने 204 रन बनाए थे जिसके बाद पाकिस्तान ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान की जीत में फखप जमां ने 81 रनों की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बता दें कि मैच के दौरान एक ऐसी घटना भी घटी जिसने सोशल मीडिया फैन्स के बीच खूब सुर्खियां बटोरी, दरअसल, बांग्लादेश की पारी के दौरान 43वें ओवर में शाहीन अफरीदी की एक गेंद तस्कीन अहमद को लेग साइड फेंकी, गेंद पैड से टकराकर विकेटकीपर रिजवान के पास गई.
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत
वहीं, विकेटकीपर रिजवान ने कैच की अपील की लेकिन अंपायर पर इसका कोई असर नहीं दिखा. वहीं, कप्तान बाबर की ओर देखकर रिजवान ने उन्हें DRS लेने की बात कही जिसे बाबर ने भी नकार दिया. दरअसल, बाबर को लगा कि गेंद पैड से टकरा कर विकेटकीपर के पास गई है. ऐसे में बाबर ने इसपर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिसे देखकर रिजवान काफी हैरान रह गए. रिजवान इतने जोश में थे कि उन्होंने बल्लेबाज से ही पूछ लिया कि गेंद पैड पर लगी है या बल्ले पर लगी है.
रिजवान की इस हरकत ने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स इस घटना को लकेर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं.
पाकिस्तान की यह सात मैचों में तीसरी जीत है और उसने चार मैचों में हार के बाद जीत दर्ज की है जिससे उसकी सेमीफाइनल की मामूली सी उम्मीद जीवंत है. अब उसका सामना चार नवंबर को न्यूजीलैंड से होगा और टीम का लीग अभियान 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से समाप्त होगा. बांग्लादेश को इस तरह लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा जिससे कप्तान शाकिबुल हसन की टीम दो मैच रहने के बावजूद आधिकारिक रूप से 10 टीम के वैश्विक टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी. अब बांग्लादेश का सामना अंतिम दो मैचों में श्रीलंका और आस्ट्रेलिया से होगा.