आईपीएल 2024 के 68वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 219 रनों का लक्ष्य दिया था. चेन्नई सुपर किंग्स अगर इस मैच में 18 से कम रन से हारती तो वह हारने के बाद भी प्लेऑफ में जगह बना लेती. चेन्नई आखिरी तक मैच में बनी हुई थी और उसे लास्ट ओवर में सिर्फ 17 रन बनाने थे. लेकिन यश दयाल ने आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी की और यह सुनिश्चित किया कि बेंगलुरु प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करे. बेंगलुरु नौंवी बार प्लेऑफ नें पहुंची है. हालांकि, टीम को अभी भी खिताब का इंतजार है. लेकिन, जिस पोजिशन से टीम ने इस साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है, उससे फैंस काफी खुश हैं और उन्होंने बेंगलुरु के नॉकआउट स्टेज में पहुंचने का जमकर जश्न मनाया है.
चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू ने जीत की जश्न में डूबे बेंगलुरु के फैंस पर तंज कसते हुए कहा कि फैंस ऐसे जश्न मना रहे हैं, जैसे टीम ने कोई खिताब जीत लिया हो.स्टार स्पोर्ट्स पर अंबाती रायडू ने कहा,"आरसीबी को आईपीएल जीतना चाहिए। हमने देखा कि बेंगलुरु की सड़कों पर क्या प्रतिक्रिया थी, दरअसल सीएसके को अपनी एक ट्रॉफी आरसीबी को देनी चाहिए ताकि वे उसकी परेड कर सकें." इसके जवाब में वरुण एरोन ने कहा,"वह इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि आरसीबी ने सीएसके को हरा दिया."
बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फाफ डु प्लेसिस की 54, विराट कोहली की 47, रजत पाटीदार की 41, कैमरून ग्रीन की नाबाद 38 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकासन पर 191 रन बनाए. चेन्नई के लिए रचिन रवींद्र सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 37 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. जबकि रवींद्र जडेजा ने नाबाद 41 रन बनाए. वहीं धोनी ने 25 रन बनाए. बेंगलुरु के लिए यश दयाल ने 2 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: छक्के-चौकों की बरसात करने वाले इन 3 खिलाड़ियों को CSK करेगी रिटेन!
यह भी पढ़ें: "कहने के बावजूद...", स्टार स्पोर्ट्स पर भड़के रोहित शर्मा, प्राइवेसी को लेकर खड़ा किया सवाल