IND vs NZ: 'ये तीन टिकट काटो...', अंबाती रायडू ने टीम इंडिया को फाइनल जीतने का दिया ये कमाल आईडिया

Ambati Rayudu on IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: फाइनल मुकाबले में अगर भारत को जीत हासिल करनी है तो चलना होगा ये दाव

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ambati Rayudu on IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final

Ambati Rayudu on IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जाएगा. इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू ने टीम इंडिया को सावधान किया है. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के तीन खिलाड़ी (मिचेल सैंटनर, रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे) भारत के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. मिचेल सैंटनर न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी स्पिनरों में से एक हैं. वह नई और पुरानी गेंद से शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं. खासकर धीमी पिचों पर वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. फाइनल मुकाबले में अगर भारत को जीत हासिल करनी है, तो सैंटनर को संभलकर खेलना होगा.  

टॉप ऑर्डर में धमाल मचा सकते हैं रचिन रविंद्र

 रचिन रविंद्र ने इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं. वह *तेज और स्पिन दोनों तरह की गेंदबाजी के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं. उन्होंने पहले भी बड़े मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है. अगर भारत को न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोकना है, तो रचिन रविंद्र को जल्दी आउट करना जरूरी होगा.  

डेवोन कॉनवे को नजरअंदाज नहीं कर सकते

डेवोन कॉनवे न्यूजीलैंड के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं. वह नई गेंद को अच्छी तरह खेलते हैं और लंबे समय तक पिच पर टिकने की क्षमता रखते हैं. अगर वह फाइनल में सेट हो जाते हैं, तो भारतीय गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो सकता है.  

टीम इंडिया को रहना होगा सतर्क

अंबाती रायुडू ने कहा कि अगर भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जीतनी है, तो इन तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ सही रणनीति बनानी होगी. भारतीय गेंदबाजों को खासतौर पर सैंटनर, रचिन रविंद्र और कॉनवे के खिलाफ आक्रामक खेल दिखाना होगा. फाइनल मुकाबला रोमांचक होने वाला है और भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी अपने नाम करेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Foreign Minister S Jaishankar का बड़ा बयान: 'PM Modi ने NRI लोगों के साथ संबंध...' | Manchester