"मूर्खतापूर्ण था..", वर्ल्ड कप फाइनल में लिए गए इस फैसले ने भारत को डुबो दिया, अंबाती रायडू के बयान ने मचाई हलचल

Ambati Rayudu on World Cup Final, वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार पर रायडू ने अपनी राय गी है. रायडू ने एक ऐसे पहलू पर बात की है जिसके बारे में जानकर फैन्स भी हैरान रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Ambati Rayudu on IND vs AUS world Cup Final: क्यों हारा भारत, रायडू ने बताया

 Ambati Rayudu on World Cup Final:भारत को वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ( World Cup Final India vs Australia) से 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. भारत की हार पर फैन्स लगाकर कमेंट कर रहे हैं. पूर्व दिग्गज भी भारत की हार को लेकर बयानबाजी अभी कर कर रहे हैं. कई लोगों ने माना है कि वह दिन भारत के लिए अच्छा नहीं रहा था जिसके कारण ही भारत को हार मिली. बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान भारत ने लगातार 10 मैच जीते थे लेकिन आखिरी में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, अब भारत के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायडू ने भारत की हार पर बयान दिया है और एक बड़ा सवाल भी खड़ा कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: 'वर्ल्ड कप फाइनल ने भारतीय टीम की कई खामियों को उजागर कर दिया', मांजरेकर ने डाली कई पहलुओं पर रोशनी

Advertisement

बीयरबाइसेप्स नाम के यूट्यूब चैनल पर रायडू ने भारत की हार पर बयान दिया है और कहा है कि जिस किसी ने भी फाइनल के लिए धीमी पिच बनाने का फैसला किया था वह फैसला यकीनन मूर्खतापूर्ण  था . रायडू ने कहा,  "फाइनल के लिहाज से विकेट भी बहुत धीमा और सुस्त था. मुझे नहीं पता कि यह किसका विचार था. मुझे लगता है कि एक सामान्य पिच पर हम मैच खेलते तो हमारी जीत हो सकती थी. क्योंकि हम ऑस्ट्रेलियाई टीम से कहीं अधिक मजबूत थे. यदि पिच को लेकर हम ज्यादा रणनीति नहीं बनाते तो इसे क्रिकेट के लिए एक अच्छा विकेट माना जाता था, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ."

Advertisement

रायडू ने आगे कहा, "कुछ लोगों ने सोचा होगा कि ऐसा  विकेट तैयार करके हम टीम इंडिया की मदद कर रहे हैं.  लेकिन हम ऐसे विकेट पर फंस गए जो बहुत धीमा था. मुझे नहीं लगता कि ऐसा नहीं होना चाहिए. हम साधारण पिच पर खेलते तो यह विकेट अच्छा होता, हमारे पास किसी भी टीम को हराने का कौशल और ताकत है. सीमित ओवरों के खेल में पिच का पूरे 100 ओवरों तक एक जैसा रहना एक आदर्श माना जाता है.टॉस इतना मायने नहीं रखना चाहिए."

Advertisement

सीएसके के लिए खेल चुके रायडू ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि किसी ने इसके बारे में सोचा है या जानबूझकर ऐसा किया है. यदि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया है तो यह मूर्खतापूर्ण फैसला था.  लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा किसी ने सोच के किया होगा." दूसरे टी-20 में भारत  की प्लेइंग इलेवन क्या होगी

Advertisement

बता दें कि रायडू ने इस पॉडकास्ट में सीएसके के अगले कप्तान के नाम को लेकर भी अपनी राय दी है. रायडू को लगता है कि आने वाले समय में सीएसके की कप्तानी धोनी के बाद ऋतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान से स्वेदश लौटी बुजुर्ग महिला ने क्या-क्या बताया? | Attari Border
Topics mentioned in this article