आईपीएल (IPL) एक ऐसा मंच बन चुका है जहां के प्रदर्शन के दम पर युवा खिलाड़ियों को दुनिया भर में पहचान मिलती है. हर सीजन में आईपीएल (IPL) में कुछ खिलाड़ी डेब्यू करते हैं और धमाल मचा देते हैं. चलिए आईपीएल (IPL) शुरू होने से पहले एक बार नजर डाल लेते हैं ऐसे ही खिलाड़ियों पर जो इस बार 15वें सीजन में डेब्यू करने वाले हैं.
यह पढ़ें- पाकिस्तान की बल्लेबाज ने अपने स्ट्रेट ड्राइव ने दिला दी सचिन तेंलुकर की याद, ICC ने शेयर किया VIDEO
यश धुल
हाल में खेले गए अंडर 19 विश्वकप में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले यश धुल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. धुल ने अपने आप को घरेलू स्तर के मैचों में मौका मिला तो वहां पर भी साबित किया. दिल्ली कैपिल्स जरूर उनका ये नया अवतार देखने को बेताब हैं और देखना चाहते हैं इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के मंच पर अपने आप को साबित कर पाते हैं या नहीं.
राजवर्धन हंगरगेकर
अनुभव मनोहर
27 साल के कर्नाटक के अनुभव मनोहर को भी बड़े शॉट खेलने के लिए जाना जाता है. गुजरात की टीम ने उन्हें 2.60 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी जिसके बाद फ्रंचाइजियों की नजरें इस खिलाड़ी पर पड़ी और अब नई टीम गुजरात टाइटंस हो सकता है उनको मौका जरूर दे.
रोवमन पॉवेल
टी20 में शानदार शतक ठोकने वाले रोवमन पॉवेल की तूफानी बल्लेबाजी का हर कोई दिवाना है. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.80 करोड़ में खरीदा है, ये अपनी टीम के लिए एक अच्छे फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं.
डेवाल्ड ब्रेविस (बेबी डिविलियर्स)
अंडर 19 वर्ल्ड कप में बेबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर होने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया है. आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में सबसे ज्यादा 506 रन बनाए . सबसे बड़ी बात इस दौरान उन्होंने भारतीय दिग्गज शिखर धवन का रिकॉर्ड भी तोड़ा है. शिखर ने 2004 में 505 रन बनाए थे. डेवाल्ड ब्रेविस टीम को एक स्पिन गेंदबाजी का ऑप्शन भी देते हैं.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव