WI vs ENG: विकेट लेने के बाद 'Old Man' बन गया वेस्टइंडीज का गेंदबाज, लोगों ने कहा, 'Grandpa..'- Video

West Indies vs England, 5th T20I: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने 17 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (Jason Holder) ने नया इतिहास रचा और 4 गेंद पर 4 विकेट लेकर धमाका कर दिया

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वेस्टइंडीज खिलाड़ी ने मनाया अनोखा जश्न
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विकेट लेने के बाद अनोखा जश्न मनाने लगे अकील हुसैन
  • वेस्टइंडीज क्रिकेट ने शेयर किया वीडियो
  • लोगों ने कहा Grandpa स्टाइल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

West Indies vs England, 5th T20I: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने 17 रनों से जीत हासिल की. इस मैच में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर (Jason Holder) ने नया इतिहास रचा और 4 गेंद पर 4 विकेट लेकर धमाका कर दिया. होल्डर टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज की ओर से 4 गेंद पर 4 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. होल्डर ने अपनी गेंदबाजी के दौरान लगातार 4 गेंद पर 4 बल्लेबाजों को आउट किया, जिसमें उन्होंने क्रिस जॉर्डन (07), विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स (0), आदिल रशीद (0) और साकिब महमूद (0) को पवेलियन की राह दिखाई. एक तरफ जहां होल्डर ने अपनी गेंदबाजी से दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की पारी के दौरान अकील हुसैन ने भी अपनी एक खास हरकत की वजह से सुर्खियां बटोरी.

IND vs WI: भारतीय टीम इतिहास रचने के कगार पर, 1000 ODI मैच खेलने वाली पहली टीम बनेगी

दरअसल अकील हुसैन (Akeal Hosein)  ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए. हुसैन ने जब जेम्स विंस को आउट किया और उसके बाद जिस तरह से विकेट लेने की खुशी मनाई वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हुआ ये कि जैसे ही विंस आउट हुए वैसे ही हुसैन ने लगड़ाते हुए हाथ में लाठी लेकर चलने का नाटक करते दिखे. वेस्टइंडीज क्रिकेट ने इस जश्न का वीडियो शेयर किया और फैन्स को इस ओनोखे जश्न का नाम देने को कहा. वीडियो देखने के बाद कई फैन्स ने इसपर रिएक्ट किया. किसी यूजर ने इस जश्न को  'ग्रैंड पा' स्टाइल बताया तो किसी ने 'Grandpa walk and rock' कहा.

Advertisement
Advertisement

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 179 रन बनाए थे जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 19.5 ओवर में 162 रन ही बना सकी.

Advertisement

PSL 2022: राशिद खान ने मिस्ट्री गेंद पर बाबर आजम को किया बोल्ड, आउट होते ही देखने लगे गेंदबाज को- Video

Advertisement

होल्डर ने रचा इतिहास
बता दें जेसन होल्डर ओवल में यह करिश्माई गेंदबाजी के बाद T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चार गेंद में चार विकेट चटकाने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. होल्डर से पहले अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान, श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और आयरलैंड के कुर्टिस काम्पर ने यह कारनामा किया था.

क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?.

Featured Video Of The Day
'Trump' Pakistan में बेच रहे कुल्फी? VIDEO देख आप भी चकरा जाएंगे! | Trade Tariff
Topics mentioned in this article