Akash Madhwal ने विश्व क्रिकेट में मचाया तहलका, जश्न के माहौल के बीच बधाइयों का लगा तांता - Video

Anil Kumble Tribute To Akash Madhwal: आकाश मधवाल (Akash Madhwal) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने एलिमिनेटर (IPL 2023 Eliminator MI vs LSG) मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स को 81 रन से हरा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Akash Madhwal

Anil Kumble Tribute To Akash Madhwal on Five Wicket Hall: कैमरन ग्रीन (Cameron Green) की अगुआई में बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों के बाद आकाश मधवाल (Akash Madhwal) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से मुंबई इंडियन्स ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग एलिमिनेटर (IPL 2023 Eliminator MI vs LSG) मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स को 81 रन से हरा दिया. मुंबई के 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरजाइंट्स की टीम मधवाल (पांच रन पर पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 16.3 ओवर में 101 रन पर सिमट गई.

आकाश मधवाल की धारदार गेंदबाज़ी की तारीफ पूरा क्रिकेट जगत कर रहा है, इस बीच पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी अनिल कुंबले, तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह, पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंदर सहवाग (Anil Kumble, Virendra Sehwag, Bumrah Tribute to Akash Madhwal) समेत कई दिग्गज क्रिकेट हस्तियों ने आकाश के शानदार गेंदबाज़ी की तारीफ करते हुए उनके प्रयासों को सराहा है.

Advertisement
Advertisement

लक्ष्य का पीछा करने उतरे सुपरजाइंट्स की शुरुआत खराब रही. टीम ने 23 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों काइल मायर्स (18) और प्रेरक मांकड़ (03) के विकेट गंवा दिए. मार्कस स्टोइनिस (40) के अलावा सुपरजाइंट्स का कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया. टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.

आकाश मधवाल (Akash Madhwal Bowling vs LSG) ने मांकड़ को ऋतिक शोकीन के हाथों कैच कराया जबकि मायर्स ने क्रिस जोर्डन की गेंद को पुल करने की कोशिश में मिड ऑन पर ग्रीन को कैच थमाया. कृणाल (Krunal Pandya) (08) हालांकि पीयूष चावला पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लांग ऑन पर टिम डेविड (Tim David) के हाथों लपके गए. इसके बाद मधवाल ने इसके बाद लगातार गेंदों पर आयुष बडोनी (01) और निकोलस पूरन (00) को आउट करके सुपरजाइंट्स का स्कोर पांच विकेट पर 74 रन किया. 

Advertisement

(भाषा के इनपुट के साथ)  

--- ये भी पढ़ें ---

* MI के इन तीन खिलाड़ियों ने Naveen Ul Haq को पढ़ाया Sweet Mango का पाठ, तस्वीरें हुई वायरल

* Naveen Ul Haq के जश्न के अंदाज पर Sunil Gavaskar का बड़ा बयान, "इसे समझ नहीं पाया"

LSG vs MI IPL 2023 Eliminator: Lucknow Tournament से बाहर, Qualifier-2 में अब MI की भिड़ंत GT से

Featured Video Of The Day
Delhi Elections News: Manish Sisodia ने आखिर क्यों छोड़ी Patparganj की सीट? NDTV से बताया