आकाश दीप या प्रसिद्ध कृष्णा? बुमराह के आने से किसी होगी प्लेइंग XI से छुट्टी? कुमार संगाकारा ने बताया

Who Will Make Palace for Jasprit Bumrah: एजबेस्टन टेस्ट जीतने के बाद जब शुभमन गिल ने पूछा गया था कि क्या बुमराह लॉर्ड्स टेस्ट में खेलेंगे, तो कप्तान ने इसका जवाब देते हुए कहा था "निश्चित रूप से". ऐसे में सवाल होता है कि उनके आने के बाद किसका पत्ता कटेगा.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Kumar Sangakkara on Akash Deep vs Prasidh Krishna: संगाकारा ने बताया कौन बुमराह के आने से कौन होगा बाहर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आकाश दीप ने बर्मिंघम टेस्ट में कुल दस विकेट लिए, पहली पारी में चार और दूसरी पारी में छह विकेट. आकाश दीप ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.
  • प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी लीड्स और बर्मिंघम टेस्ट में महंगी साबित हुई, उनकी इकॉनमी बाकी गेंदबाजों की तुलना में अधिक रही.
  • पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकारा के अनुसार बुमराह की वापसी पर प्रसिद्ध कृष्णा टीम से बाहर हो सकते हैं और आकाश दीप और मोहम्मद सिराज खेलेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Kumar Sangakkara on Akash Deep vs Prasidh Krishna: "डेफिनेटली" - एजबेस्टन में जीतने के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर कप्तान शुभमन गिल के इस एक शब्द के जवाब ने टीम इंडिया के फैंस को खुश कर दिया. जसप्रीत बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बर्मिंघम में हुए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे मैच के लिए आराम दिया गया था. उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में आए आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी की और मुकाबले में 10 विकेट लेकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.

आकाश दीप ने पहली पारी में चार विकेट लिए जबकि दूसरी पारी में उन्होंने छह विकेट झटके. आकाश को दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज का पूरा साथ मिला. सिराज ने पहली पारी में 6 विकेट झटके थे, जबकि दूसरी पारी में उनके खाते में सिर्फ एक सफलता आई. ऐसे में सवाल होता है कि अगर जसप्रीत बुमराह वापस आ रहे हैं तो टीम से बाहर कौन जाएगा, क्या वो आकाश दीप होंगे या फिर प्रसिद्ध कृष्णा, जिनके लिए अभी तक यह सीरीज बहुत बेहतर नहीं गई है. 

आकाश दीप या प्रसिद्ध कृष्णा, किसका कटेगा पत्ता

प्रसिद्ध कृष्णा लीड्स में हुए सीरीज के पहले मुकाबले में काफी मंहगे साबित हुए थे. हालांकि, वो विकेट लेने में जरूर सफल हुए थे. लीड्स की पहली पारी में उन्होंने 20 ओवर फेंके थे. इस दौरान उन्होंने तीन विकेट झटके थे. लेकिन उन्होंने 128 रन लुटाए. उनका इकॉनमी सभी गेंदबाजों की तुलना में सबसे अधिक-6.40 का रहा. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 2 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 15 ओवर में 6.10 की इकॉनमी से 92 रन लुटाए.

Advertisement

वहीं बर्मिंघम में दूसरे मैच में उन्होंने 13 ओवर में 72 रन दिए. पहली पारी में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला और उनकी इकॉनमी बाकी गेंदबाजों की तुलना में सबसे अधिक रहा. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. कृष्णा ने दूसरी पारी में 14 ओवर में 2.80 की इकॉनमी से 39 रन दिए और उन्हें एक विकेट भी मिला.

Advertisement

बात अगर आकाश दीप की करें तो दूसरे मैच में उन्होंने ना सिर्फ विकेट लिए, बल्कि उनका इकॉनमी बाकी गेंदबाजों की तुलना में कम रहा.आकाश दीप ने पहली पारी में 4 विकेट झटके. 20 ओवर में उन्होंने 2 मेडन फेंके और 88 रन दिए. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 21.1 ओवर में 99 रन दिए और 6 विकेट लिए.

Advertisement

'बुमराह 'इन', प्रसिद्ध बाहर'

पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा की मानें तो बुमराह आएंगे तो प्रसिद्ध कृष्णा बाहर होंगे. स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए संगाकारा ने कहा,"मुझे लगता है कि सिराज और आकाश दीप खेलेंगे. प्रसिद्ध कृष्णा, बुमराह के लिए जगह बनाएंगे. मुझे लगता है कि वह एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज रखेंगे. वाशिंगटन सुंदर नंबर-8 पर क्योंकि यह उन्हें थोड़ा कुशन देगा निचले क्रम में." 

Advertisement

वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा,"इंग्लैंड लॉर्ड्स में अच्छा खेलती है, लेकिन वह भारतीय गेंदबाजी अटैक को लेकर चिंतित होगी." "लॉर्ड्स में गेंद स्लोप से निप करती है. आकाश दीप उस एंड से गेंद स्टंप पर ला सकते हैं. अगर गेंद स्विंग होती है तो आपको पास बुमराह है. उनकी गेंद लेट स्विंग होती है, जो खतरनाक हो सकती है." 

ब्रॉर्ड ने आगे कहा,"मुझे नहीं लगता है कि आपको लॉर्ड्स में दो स्पिनर खिलाने चाहिए, लेकिन वो दो स्पिनर के साथ खेलेंगे, जो उन्हें बल्लेबाजी में गहराई देगी. और फैक्ट यह भी है कि उनके पास तीन गेंदबाज है, जो डैमेज कर सकते हैं." वहीं संगाकारा ने आगे कहा कि हो सकता है कि भारत सिराज को आराम दे और अर्शदीप को मौका दे. संगाकारा ने कहा,"अगर सिराज थका हुआ महसूस करते हैं और उन्हें खिलाना रिस्क हो सकता है तो उनके पास अर्शदीप सिंह है, और वो खराब गेंदबाज नहीं है."

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: बल्लेबाजों को होगा फायदा या गेंदबाजों को मिलेगी मदद, कैसी होगी लॉर्ड्स की पिच? सामने आया बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में होगी भारत की असली परीक्षा! टीम इंडिया का रिकॉर्ड बढ़ा देगी टेंशन

Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy पर दिन पर दिन क्यों बढ़ता जा रहा बवाल? | Kachehri With Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article