पत्नी राधिका और बेटी के साथ अपने पुराने स्कूल पहुंचे रहाणे, Video शेयर कर कही दिल की बात

भारतीय बल्लेबाज ने रहाणे आज अपनी पत्नी और बेटी के साथ अपने उस स्कूल में पहुंचे जहां से उन्होंने शुरूआती शिक्षा प्राप्त की थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अजिंक्य रहाणे अपने परिवार के साथ
मुंबई:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 33 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपनी पुरानी यादों को ताजा किया है. दरअसल भारतीय खिलाड़ी ने अपनी बेटी और पत्नी राधिका के साथ एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में वह आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) स्थित डोंबिवली के उस स्कूल में नजर आ रहे हैं जहां से उन्होंने अपनी शुरूआती शिक्षा प्राप्त की थी. 

भारतीय खिलाड़ी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'अपनी पुरानी जगहों का दौरा करना कुछ ऐसा है जो आपको जमीन से बाधे रखता है. मैं अपने परिवार के साथ डोंबिवली में था और स्थिति कैसे भी बदल जाए. यह मेरे दिल में हमेशा रहेगा.'

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए तीन भारतीय खिलाड़ियों का हुआ चुनाव

बता दें भारतीय बल्लेबाज ने अपनी शुरूआती शिक्षा डोंबिवली स्थित अल्मा मेटर एसवी जोशी हाई स्कूल से प्राप्त की थी. रहाणे मौजूदा समय में भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं. 

भारतीय खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए अबतक 82 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 140 पारियों में 38.5 की एवरेज से 4931 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 25 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. 

यही नहीं उन्होंने देश के लिए 90 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले भी खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 87 पारियों में 35.3 की एवरेज से 2962 रन निकले हैं. रहाणे के बल्ले से एक दिवसीय क्रिकेट में तीन शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं. 

Advertisement

ICC Test Ranking: रेड बॉल क्रिकेट में जडेजा का जलवा, बने दुनिया के नंबर वन हरफनमौला क्रिकेटर

टेस्ट और एक दिवसीय क्रिकेट के अलावा उन्होंने भारतीय टीम के लिए 20 T20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेले हैं. भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से इस दौरान 20 पारियों में 20.8 की एवरेज से 375 रन निकले हैं. 

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

Featured Video Of The Day
Rajasthan Politics: राजस्थान में कर्मचारियों के तबादलों का आज अंतिम दिन
Topics mentioned in this article