"अजय जडेजा रो रहे होंगे..", मैक्सवेल की पारी को देखकर सौरव गांगुली के बयान ने फैन्स के बीच मचाई हलचल

Sourav Ganguly reaction viral: जब मैक्सवेल धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे तो अजेय जडेजा बाउंड्री लाइन पर आकर अफगानिस्तानी खिलाड़ी को बहुत कुछ समझाते हुए भी नजर आए थे लेकिन इसका फायदा गेंदबाज नहीं उठा पाए

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sourav Ganguly on Glenn Maxwell, मैक्सवेल की पारी को देखकर चौंके गांगुली

Sourav Ganguly on Glenn Maxwell: अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ मैच में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 201 रनों की ऐसी पारी खेली जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. हर तरफ मैक्सवेल की पारी की चर्चा होने लगी. बता दें कि कई दिग्गजों ने मैक्सवेल की इस पारी को वनडे क्रिकेट की बेस्ट पारी में से एक माना है. वहीं, अब सौरव गांगुली ने भी ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज मैक्सवेल की पारी को लेकर अपनी राय दी है. गांगुली ने सीधे तौर पर कहा है कि "अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने मैच के दौरान गलती है. मैक्सवेल को उन्होंने उनसे दूर गेंदबाजी नहीं की, जिसके कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आसानी से गेंदबाजों को कूट डाला" .

कोलकाता टीवी से बात करते हुए गांगुली ने कहा कि, "अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने उसके पैड पर ज्यादा से ज्यादा गेंदें फेंकी, वह केवल खड़ा होकर गेंदबाजों को कूट रहा था. उन्हें वाइड गेंद करनी चाहिए, गेंदबाजों को शरीर से दूर गेंदबाजी करनी चाहिए थी जिससे बल्लेबाज गेंद तक नहीं पहुंच पाता.  मैं कहूंगा कि संभवतः यह सबसे महान वनडे पारी थी जो मैंने देखी होगी."

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: "इंग्लैंड टीम को ..", पाकिस्तान टीम कैसे पहुंचेगी सेमीफाइनल में, वसीम अकरम ने बताया अनोखा फॉर्मूला

Advertisement

Advertisement

वहीं, अफगानिस्तान टीम के मेंटर अजय जडेजा  (Ajay Jadeja) को लेकर भी गांगुली ने बात की और कहा, "अजय जड़ेजा रो रहे होंगे. अफगानिस्तान के गेंदबाज इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे, खासकर जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91/7 था, जडेजा भी हैरान होंगे."

Advertisement

बता दें कि जब मैक्सवेल धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे तो अजेय जडेजा बाउंड्री लाइन पर आकर अफगानिस्तानी खिलाड़ी को बहुत कुछ समझाते हुए भी नजर आए थे लेकिन इसका फायदा गेंदबाज नहीं उठा पाए और मैक्सवेल की तूफानी पारी के आगे गेंदबाजों का बुरा हाल हो गया और टीम 3  विकेट से हार गई  मैक्सवेल ने 128 गेंद पर 201 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 छक्के लगाए. मैक्सवेल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने थे. 

Advertisement

भले ही अफगानिस्तान की टीम का सफर वर्ल्ड कप में खत्म हो गया लेकिन इस टीम ने इस बार के वर्ल्ड कप में कमाल का परफॉर्मेंस कर विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया. अफगानिस्तान ने अपने 9 मैचों में 4 में जीत हासिल की और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में  पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड्स को हराने में सफलता हासिल की थी. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद Pakitsan लौट रहे ओसामा ने किए चौंकाने वाले खुलासे | PoK | PM Modi