''बलि का बकरा...'' शाहीन अफरीदी को पाकिस्तान की टीम से कैसे निकाला जाएगा बाहर? दिग्गज का प्लान सुन हो जाएंगे हैरान

Ahmed Shehzad Ggave Big Statement on Shaheen Afridi: अहमद शहजाद ने शाहीन शाह अफरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को बलि का बकरा बनाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shaheen Afridi

Ahmed Shehzad Ggave Big Statement on Shaheen Afridi: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज अहमद शहजाद ने मौजूदा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को बलि का बकरा बनाया है. यही नहीं उनका यह भी मानना है कि शाहीन भविष्य में पाकिस्तान की तरफ से अब बेहद कम मैच खेलते हुए नजर आएंगे. टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड का हवाला देते हुए टीम से अंदर-बाहर करती रहेगी. जिसके बाद मुल्क का होनहार खिलाड़ी दिन प्रतिदिन अपनी प्रतिभा खोता जाएगा. 

किन मुद्दों से शाहीन को किया जाएगा बाहर?

अहमद शहजाद ने वह कारण भी बताए हैं. जिनकी वजह से पीसीबी शाहीन को टारगेट कर सकती है. शहजाद के मुताबिक मैनेजमेंट 24 वर्षीय खिलाड़ी के चोटों का हवाला देते हुए बार-बार मुद्दा बनती रहेगी. इसके अलावा उनके कार्यभार को भी सावधानीपूर्वक प्रबंधित करने की वजह बताई जाएगी. जिसके बाद वह धीरे-धीरे पाकिस्तान के लिए खेलना बंद कर देंगे. 

अहमद शहजाद का बयान 

32 वर्षीय क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, ''हमेशा की तरह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बार भी शाहीन शाह अफरीदी को बलि का बकरा बनाने का फैसला किया है. ब्रीफिंग हो चुकी है. आने वाले समय में आप शाहीन को टीम से अंदर बाहर होते हुए देखेंगे. कारण यह बताया जाएगा कि वह लगातार गेंदबाजी कर रहे हैं. उनके ऊपर काम का बोझ है और चोटिल हैं. इसके अलावा पारिवारिक कारणों का हवाला दिया जाएगा. ये सभी बहाने तब दिए जाते हैं जब किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर करना होता है.''

बता दें हाल ही में अपने घरेलू जमीं पर पाकिस्तान ने बांग्लादेश और इंग्लैंड का सामना किया था. जहां शाहीन का प्रदर्शन बेहद ही खराब था. टीम की तरफ से उन्होंने बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ क्रमशः 1-1 मैच खेले थे. जहां वह बांग्लादेश एक खिलाफ 48 की औसत से महज दो और इंग्लैंड के खिलाफ 120 की औसत से एक विकेट चटका पाए थे. 

यह भी पढ़ें- ये 4 धुरंधर हैं रोहित शर्मा के 'लकी चार्म', जब से बने कप्तान, तब से रनों की कर रहे हैं बौछार

Featured Video Of The Day
Delhi: Shankar Vihar में लटका मिला 8 साल की बच्ची का शव | Lucknow Bank लूट का CCTV फुटेज मिला
Topics mentioned in this article