पाकिस्तानी ''विराट कोहली'' ने बताया कौन बनेगा T20 World Cup 2024 का चैंपियन, नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

Ahmad Shahzad picks India to win the T20 World Cup 2024 title: अहमद शहजाद ने बड़ा बयान दिया है. क्रिकेट जगत में पाकिस्तानी विराट कोहली नाम से मशहूर शहजाद का कहना है कि इस बार भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ahmad Shahzad

Ahmad Shahzad picks India to win the T20 World Cup 2024 title: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अहमद शहजाद ने बड़ा बयान दिया है. क्रिकेट जगत में पाकिस्तानी विराट कोहली नाम से मशहूर शहजाद का कहना है कि इस बार भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी. 32 वर्षीय शहजाद ने पाकिस्तानी शो में बात करते हुए यह बयान दिया है. 

दरअसल, शो के दौरान एक फैन ने शहजाद से सवाल करते हुए पूछा कि मौजूदा समय में 4 टीमें हैं. इसमें से कौन सी टीम फाइनल का खिताब जीत सकती है. इसपर अहमद शहजाद जवाब देते हुए कहते हैं कि 'हिंदुस्तान'.

इसपर शो का एंकर तुरंत सवाल करते हुए पूछता है कि आपको ऐसा क्यों लगता है. वह टूर्नामेंट में ऐसा क्या कर रही है जिसे देखकर आपको लगता है कि वह खिताब जीत सकती है. 

इस सवाल का जवाब देते हुए शहजाद कहते हैं, 'जब आपके सामने वो क्रिकेट खेलते हैं तो पता चलता है. उनकी लीडरशिप का पता चलता है. उनकी टीम सेलेक्शन देखें. उनका प्लान देखें.'

शहजाद के मुताबिक भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है. जिस खिलाड़ी को जो रोल दिया गया है. वह बखूबी उसे निभा रहा है. 

बता दें मौजूदा समय में भारतीय टीम टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. ब्लू टीम ने पहले लीग राउंड में अपने सभी विपक्षी टीमों को धूल चटाया. उसके बाद 'सुपर 8' में भी वह विजई रही. टूर्नामेंट में वह आज (27 जून) इंग्लैंड के खिलाफ सेमी फाइनल मैच खेलने उतरेगी. यहां उसे जीत मिलती है तो वह 29 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ फाइनल खेलेगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- कौन है दक्षिण अफ्रीका का सबसे सफल कप्तान? वर्ल्ड कप सहित 3 बड़े खिताब कर चुके हैं अपने नाम

Featured Video Of The Day
Imran Khan और Bushra Bibi को Pakistan Court ने सुनाई 17 साल जेल की सजा | Toshkhana Case | Breaking
Topics mentioned in this article