'मैं फायर है..' दिल्ली को जीत दिलाने के बाद वॉर्नर ने 'पुष्पा' वाला अंदाज दिखाकर लूटी महफिल- Video

David Warner Pushpa: पंजाब के खिलाफ मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner)  ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वॉर्नर का फिर दिखा पुष्पा अंदाज

David Warner Pushpa: पंजाब के खिलाफ मैच में डेविड वॉर्नर (David Warner)  ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. वॉर्नर 30 गेंद पर 60 रन बनाकर नाबाद रहे. अपनी पारी में वॉर्नर ने 10 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहे. डेविड ने 200 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर पंजाब के गेंदबाजों की खुख धुनाई की. बता दें कि दिल्ली ने पहले विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी थी. पृथ्वी शॉ ने 20 गेंद पर 41 रन बनाए और राहुल चाहर की गेंद पर आउट हुए. पंजाब को इस मैच में 11 वें ओवर में ही हार का सामना करना पड़ा. 

जब पोलार्ड ने लगाए थे 6 गेंद पर 6 छक्का, गेंदबाज के उड़ा दिए थे होश- Video

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

वॉर्नर का पुष्पा वाला अंदाज
डेविड वॉर्नर ने 60 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर वापस पवेलियन लौटे, जब दिलीली को जीत दिलाने के बाद वॉर्नर वापस पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने पुष्पा स्टाइल में 'मैं झूकेगा नहीं' वाला जेस्चर करते हुए वापस लौटे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वहीं कप्तान पंत के साथ भी उन्होंने 'मैं झूकेगा नहीं' वाला स्टाइल करके महफिल लूट ली.

 IPL के बीच में ही कीरोन पोलार्ड ने चौंकाया, इंटरनेशनल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान

Advertisement

कुलदीप यादव बने मैन ऑफ द मैच
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए. कुलदीप ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे. अपनी गेंदबाजी के दौरान कुलदीप ने रबाडा और नाथन एलिस को आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई  थी. इस आईपीएल में कुलदीप अबतक 13 विकेट चटका चुके हैं.

Advertisement
Advertisement

कुलदीप यादव की ऐसी गेंदबाजी देखकर बड़े से बड़े दिग्गज चौंके, अब और भी खतरनाक है यह..'देखें Video

Advertisement

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले अपने स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब किंग्स को महज 115 रन के स्कोर पर समेट दिया. फिर सलामी बल्लेबाज वार्नर (30 गेंद में 10 चौके और एक छक्का) और पृथ्वी साव (41 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी निभायी.  इससे टीम ने आसानी से 10.3 ओवर में एक विकेट पर 119 रन बनाकर जीत हासिल की.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा CEC की बैठक