वैभव सूर्यवंशी के बाद अब 12 वर्षीय चक्षिता क्रिकेट की दुनिया में छाने को बेकरार, जानें कौन है यह महिला स्टार

12 Year Old Chakshita Ready To Shine In Womens Cricket: वैभव सूर्यवंशी के बाद दिल्ली की 12 साल की चक्षिता महिला क्रिकेट में चमक बिखेरने को तैयार

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chakshita
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली की 12 वर्षीय चक्षिता ने महिला टी20 क्रिकेट लीग में पांच पारियों में 57.50 की औसत से 115 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया है.
  • चक्षिता को महिला दिल्ली प्रीमियर लीग की नीलामी में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने साइन किया, जिससे वह सबसे कम उम्र की अनुबंधित महिला खिलाड़ी बनीं.
  • चक्षिता ने डीडीसीए कार्यालय का दौरा कर उपाध्यक्ष शिखा कुमार से मुलाकात की, जिन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और समर्थन का आश्वासन दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

12 Year Old Chakshita Ready To Shine In Womens Cricket: बिहार के 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए काफी सुर्खियां बटोरीं. अब महिला क्रिकेट में 12 साल की दिल्ली की चक्षिता अपनी चमक बिखेरने को तैयार हैं. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) द्वारा हाल में शुरू की गई महिला टी20 क्रिकेट लीग में चक्षिता ने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है. दिल्ली महिला टी20 लीग की सिर्फ पांच पारियों में, चक्षिता ने 57.50 की औसत से 115 रन बनाए. वह तीन मैचों में नाबाद रही. बल्लेबाजी के दौरान स्ट्राइक रोटेट करने और गैप ढूंढ़ने की उनकी क्षमता ने उन्हें काफी लोकप्रिय और साथी खिलाड़ियों से अलग बनाया है.

इस साल की शुरुआत में महिला दिल्ली प्रीमियर लीग की नीलामी में, चक्षिता को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने साइन किया, और वह इस लीग में अनुबंध पाने वाली सबसे कम उम्र की महिला खिलाड़ी बन गईं. यह उपलब्धि उनके युवा करियर में एक बड़ी छलांग है और उभरती प्रतिभाओं को बढ़ावा देने की लीग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

चक्षिता ने गुरुवार को बाल भवन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक कुणाल गुप्ता और अपनी कोच कीर्ति आर्या के साथ फिरोज शाह कोटला मैदान स्थित डीडीसीए कार्यालय का दौरा किया. युवा क्रिकेटर ने उपाध्यक्ष शिखा कुमार से मुलाकात की, जो दिल्ली में महिला क्रिकेट के उत्थान में अपनी सक्रिय भूमिका के लिए जानी जाती हैं.

शिखा कुमार ने चक्षिता की प्रतिभा और जज्बे की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली और शीर्ष परिषद की ओर से दिल्ली की सभी होनहार महिला क्रिकेटरों को निरंतर सहयोग का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा, 'डीडीसीए युवा एथलीटों के लिए अवसर पैदा करने और सही मंच देने के लिए प्रतिबद्ध है.'

जब 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स ने साइन किया था, तो क्रिकेट फैंस के मन में सवाल था कि दिग्गजों के बीच क्या उन्हें मौका मिलेगा और मौका मिला भी तो उनका प्रदर्शन कैसा होगा. वैभव ने मौका मिलते ही न सिर्फ अपनी क्षमता साबित की. बल्कि, ऐतिहासिक शतक लगाकर अपने सुनहरे भविष्य के संकेत दे दिए. आने वाले समय में महिला क्रिकेट में यही काम चक्षिता करते हुए नजर आ सकती हैं.

यह भी पढ़ें- 'अब और एंटरटेनिंग क्रिकेट नहीं गाइज...', अंग्रेज बल्लेबाजों ने मैदान में किया ऐसा टुक-टुक कि बोर हो गए कैप्टन गिल, VIDEO

Advertisement

Featured Video Of The Day
Weather Update: Punjab में बाढ़ का सितम! पठानकोट में घरों में घुसा पानी, 30 अगस्त तक स्कूल बंद
Topics mentioned in this article