भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में होने वाले बड़े मुकाबले से पहले पाकिस्तान को उस वक्त झटका लगा, जब टीम के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ शाहीन शाह आफरीदी चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए लेकिन पाकिस्तान की मुसीबतें यहीं पर रुकने का नाम नहीं ले रही है, और अब टीम के एक और गेंदबाज़ चोटिल हों गए है. ख़बरें ये आ रही हैं कि टीम के 21 वर्षीय गेंदबाज़ मोहम्मद वसीम (Mohammad Wasim suffers back pain) पीठ के दर्द से पीड़ित हैं. ऐसे में उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
मोहम्मद वसीम को हुई पीठ दर्द की शिकायत
शाहीन शाह अफरीदी के बाद अगर पाकिस्तान के एक ओर तेज़ गेंदबाज़ चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो जाते हैं तो ये पाकिस्तान के लिए वाकई बड़ा झटका होगा. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि वसीम की चोट गंभीर नहीं है. फिर भी किसी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी अनदेखी ना करते हुए उन्हें मेडिकल जांच को लिए भेजा गया है.
एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आग़ाज़ होने में अब महज़ कुछ ही दिनों का समय बाकी है. टूर्नामेंट के लीग स्टेज में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें भी फाइनल हो चुकी हैं. ख़ास बात ये है कि इस बार टूर्नामेंट चार साल के अंतराल के बाद और टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
* बाबर-विराट की 'दोस्ती' पर पाकिस्तान कोच का रिएक्शन, Asia Cup में भारत-पाक मुकाबले पर ये कहा
* MS Dhoni के साथ Virat Kohli की ये फोटो इंटरनेट पर छाई, '7+18' की जोड़ी याद कर हुए भावुक
* Asia Cup : इस 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, बने सकते हैं टॉप स्कोरर
VIDEO: एशिया कप और बाकी खबरों से जुड़े VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें