कप्तान रोहित के बाद अब दिग्गज गावस्कर ने किया विराट की खराब फॉर्म का बचाव, सनी बोले कि...

गावस्कर ने कहा कि जब रोहित रन नहीं बनाते, तो उनके बारे में तो कोई बात नहीं करता या फिर कोई दूसरा बल्लेबाज स्कोर नहीं करता, तो उसके बारे में बात नहीं होती.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

महान दिग्गज गावस्कर ने विराट को लेकर अहम बात कही है

नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली की फॉर्म के सवाल पर गुस्से में दंभभरा जवाब देने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद अब महान सुनील गावस्कर ने पिछले करीब एक साल से बल्ले से नाकाम चल रहे और इंग्लैंड के खिलाफ भी दोनों टी20 मैचों में फ्लॉप रहे विराट कोहली (Virat Kohli) की खराब फॉर्म का बचाव किया है. वैसे कुछ दिन पहले ही ऐसी  रिपोर्ट  आयी थीं कि अगर विराट इंग्लैंड के खिलाफ दोनों टी20 मैचो में नहीं चलते हैं, तो एशिया टी20  कप टीम में उन्हें जगह मिलना खासा मुश्किल होगा. बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से छपी इसी रिपोर्ट के बाद मीडिया ने रोहित से विराट को लेकर सवाल किया था. 

गावस्कर ने विराट से जुड़े सवाल पर कहा कि मेरे लिए फॉर्म अस्थायी और क्लास परमानेंट है. मैं टी20 विश्व कप के लिए विराट की जगह को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं. यहां उनके अलावा और भी कई खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रन नहीं बनाए हैं, लेकिन मेरा मानना है कि खिलाड़ियों को ज्यादा ब्रेक नहीं लेने चाहिए क्योंकि यह आपकी फॉर्म को प्रभावित करता है. 

गावस्कर ने कहा कि जब रोहित रन नहीं बनाते, तो उनके बारे में तो कोई बात नहीं करता या फिर कोई दूसरा बल्लेबाज स्कोर नहीं करता, तो उसके बारे में बात नहीं होती. उन्होंने कहा कि हमारे पास एक अच्छी सेलेक्शन कमेटी है और वह अच्छा सोचेगी. वहीं, विश्व कप के लिए टीम का ऐलान होने में अभी समय है. फिलहाल इस विषय पर विराट को समय देना सही होगा और ज्यादा उछल-कूद सही नहीं है. 

Advertisement

गावस्कर ने रोहित की राय के उलट कहा कि कभी-कभी टीम को बाहरी नजरिए की भी जरूरत होती है. भारतीय टीम के साथ विदेशी कोच जुड़े हैं, तो वे भी बाहरी नजरिया लेकर आते हैं, लेकिन टीम की रणनीति,  विमर्श और सोच प्रक्रिया के बारे में भी बाहरी लोगों को पता नहीं चलता. और पता चलना भी नहीं चाहिए. पूर्व दिग्गज ने कहा कि बात यह है कि दोनों ही पक्षों से भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए बात हो रही है. 

Advertisement

* Eng vs Ind 3rd T20I: भारत हारा, तो सोशल मीडिया बोला, "यह पोंटिंग बाबा का किया धरा," पेश कर दिए रोचक आंकड़े  

Advertisement

Eng vs Ind 3rd T20I: तीसरे मैच में भारत को मिली हार, तो इस वजह से सोशल मीडिया ने कार्तिक को लिया निशाने पर

Advertisement

विराट के बचपन के कोच को चेले पर नहीं भाया कपिल देव का दिया बयान, बोले कि...  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Topics mentioned in this article